बिहार में दशहरा के दिन भी होगी बारिश, गोपालगंज-सीवान समेत 35 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 4-5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम!
Bihar Weather Update on 2nd October: दशहरा पर बारिश का असर, गोपालगंज-सीवान समेत 35 जिलों में यलो अलर्ट, अगले 4-5 दिन तक झमाझम बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी.

Bihar Weather Update on 2nd October: बिहार में एक बार मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. राज्य के कई इलाकों में बीते कल यानी बुधवार रात से ही तेज बारिश हो रही है तो कहीं काले-घने बादल छाए हुए है. बारिश ने नवरात्र के त्योहार को भी कई इलाकों में फिका कर दिया क्योंकि लोग पंडाल घूमने के लिए घर से बाहर ही नहीं निकल पाए.
आज सुबह से ही बेतिया, नालंदा, पटना समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. औरंगाबाद में हुई भारी बारिश ने जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है. दरभंगा और समस्तीपुर में दुर्गा पूजा के पंडाल में ही पानी भर गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश का यह दौर आने वाले 4-5 तक लगातार जारी रहेगा.
बीते 24 घंटे का हाल?
बीते कल यानी बुधवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा. पटना, भागलपुर, गया समेत 18 जिलों में तेज बारिश हुई. इस बारिश की वजह से सुपौल, नालंदा समेत कई जिलों में पानी भर गया जिससे की लोगों के आवाजाही में दिक्कत हुई. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली के कारण लोगों की जान भी चली गई.
यह भी पढ़ें...
आज कैसा रहेगा मौसम?
राज्य के कई हिस्सों में सुबह से या तो बारिश हो रही है या बादल छाए हुए है. इधर मौसम विभाग ने आज यानी 2 अक्टूबर के लिए राज्य के 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें भागलपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका और सुपौल शामिल है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ झोंकेदार हवा और आकाशीय बिजली का भी खतरा बना हुआ है.
अचानक क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र (Low-Pressure Area) अब और मजबूत हो गया है. यह मौसमी सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है.
पूर्वानुमान है कि यह दबाव 3 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंचेगा, जिसका सीधा असर बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत के मौसम पर पड़ेगा. इस सिस्टम के प्रभाव से बिहार में नमी बढ़ेगी और अगले 4 से 5 दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: फाइनल वोटर लिस्ट में भी नहीं है आपका नाम, तो घबराएं नहीं! अब भी जुड़वा सकते है नाम, जानिए प्रोसेस