12 साल डेटिंग, राजश्री के साथ दिल्ली में घूम-घूमकर कर खाना...तेजस्वी यादव ने सुनाई पर्सनल लाइफ की कहानी!

Tejashwi Yadav love story: तेजस्वी यादव ने अपनी पर्सनल लाइफ के राज खोले! 12 साल डेटिंग, पत्नी राजश्री संग दिल्ली की गलियों में रोमांटिक डेट्स और शादी की कहानियां साझा कीं. जानें पूरी कहानी.

तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री की लव स्टोरी
तेजस्वी यादव और पत्नी राजश्री की लव स्टोरी
social share
google news

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री के राजनीतिक तेवर और अंदाज से लोग तो पहले से ही रूबरू है, लेकिन उनके जिंदगी की कुछ ऐसी कहानियां भी है जो शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे. चुनाव से पहले तेजस्वी लगातार जनता के बीच जा रहे है और अपनी बातों को रख रहें है.

इसी व्यस्त शेड्यूल के बीच तेजस्वी यादव ने खुद ही अपने स्कूल की पढ़ाई, प्यार, शादी और जिंदगी के कुछ अहम किस्से की कहानियों को चर्चित यूट्यूबर समधीश के शो 'अनफिल्टर्ड बाय समधीश' में बयां की. साथ ही उन्होंने फिर एक चिराग पासवान को शादी करने की भी नसीहत दी है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

तेजस्वी ने बताया स्कूल के वो यादगार दिन

इस शो में तेजस्वी यादव ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि, वह बचपन में घर से दूर रहे है. मम्मी मुख्यमंत्री बनी थी, पापा जेल चले गए थे इसलिए मैं दिल्ली आ गया. आगे दिल्ली के DPS आरके पुरम स्कूल के बच्चों की बात करते हुए कहा," मैं भी कुछ दिनों उन स्कूलों के बच्चों के साथ(बदमाश/मारपीट करने वाले) रहा हूं, प्रियाज मार्केट में खूब लड़ाइयां होती थी. हमारे स्कूल के बाहर सत्यम सिनेमा हुआ करता था और उसके सामने एक पान की दुकान थी जिसमें कि पान, चॉकलेट, पैटीज वगैरह मिलता था और यहां पर खूब लड़ाइयां होती थी.

यह भी पढ़ें...

तेजस्वी ने खोले लव लाइफ के पन्ने

इसी बातचीत में तेजस्वी यादव ने आगे अपने निजी जीवन के पन्ने खोलते हुए बताया कि, हमलोग 12 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस समय हम स्कूल में थे और वो दूसरे स्कूल में थी. हम लोग दिल्ली में थे और वो कैथोलिक थी. लेकिन इसे कभी लेकर ना तो मेरे घरवालों ने और ना ही उसके परिवार में कोई दिक्कत हो गई. तेजस्वी ने आगे कहा कि शादी के बाद मेरी बीवी ज्यादा खिलाती है, जिससे की मेरा वजन बढ़ गया है.

तेजस्वी यादव की रोमांटिक लाइफ

तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी लाइफ में रोमांस अभी भी है. तेजस्वी यादव ने अपने डेटिंग लाइफ की कहानियां सुनाते हुए कहा कि उन्होंने राजश्री यादव के साथ दिल्ली खूब घूमा है और साथ ही उन्हें दिल्ली की एक-एक गलियां और रास्ते पता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि उस जमाने में एक खान चाचा की दुकान हुआ करती थी. वे कार पार्क करके रोल खाते, गुलाटी कबाब खाते थे. साथ ही वे दिल्ली के अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश करते और वहां खाना खाते थे. तेजस्वी ने कहा कि वे दोनों अलग-अलग जगहों पर जाते और नई-नई डिश ट्राई करते थे.

बच्चों के बारे में तेजस्वी ने बताई ये बात

तेजस्वी ने कहा की जब आपके बच्चे हो जाए तो उनके साथ समय गुजरना सबसे अच्छा वक्त होता है, खासतौर पर जब वह बड़े हो रहे हो. आगे उन्होंने कहा कि वे घर पर कभी भी बच्चों की डायपर चेंज नहीं करते हैं और उनके बच्चों ने आज तक उनपर पेशान नहीं किया है. राजनीति में बिजी होने के बावजूद वे बच्चों के लिए समय निकालते हैं. 

चिराग को फिर दी शादी की सलाह

तेजस्वी यादव ने बातों-बातों में चिराग पासवान की शादी को लेकर कहा, मैं तो उन्हें कह ही रहा हूं कि शादी कर लो यार...मेरे से बड़े है वो. आगे उन्होंने कहा कि जब हम क्रिकेट खेलते थे तो मेरे बाल धोनी जैसे होता था और उनके बाल पेट तक होता था. तेजस्वी ने चिराग पासवान को काफी ग्लैमरस पर्सन बताया.

एक्ट्रेस कंगना रनौत और चिराग पासवान से जुड़ी चर्चाओं के बीच तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनका लिंक-अप होता है तो बहुत बढ़िया है. आगे उन्होंने कहा कि, उनका किसी से भी लिंक अप हो जाए और जल्द शादी हो जाए. कुंवारे हो कर उन्होंने बहुत लड्डू खा लिए और अब शादी करके लड्डू खाएं.

यह खबर भी पढ़ें: अगर आज हुए चुनाव तो महागठबंधन की बन जाएगी सरकार? लोक पोल सर्वे में सामने आई 9 बड़ी वजह

    follow on google news