बिहार: फाइनल वोटर लिस्ट में 18 लाख मतदाताओं और जुड़े, अब टोटल वोटर 7.42 करोड़ , जानें कहां कितने बढ़ें
Bihar Final Voter List: 18 लाख नए मतदाता जुड़े, अब कुल 7.42 करोड़ वोटर। जानें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और नवादा समेत जिलों में कहां कितने मतदाता बढ़े.

बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर फाइनल वोटर लिस्ट अपलोड कर दिया है. SIR ड्राफ्ट लिस्ट में 65 लाख वोटरों का नाम कटने के बाद बिहार में कुल मतदाता की संख्या 1 अगस्त को 7.24 करोड़ हो गई थी जो की अब फाइनल लिस्ट में बढ़कर 7.42 करोड़ हो गई है. आइए जानते है कहां कितने नाम जोड़े गए है.
पटना में बढ़े सबसे ज्यादा वोटर्स
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सबसे ज्यादा वोटर्स बढ़े है. 1 अगस्त 2025 को जारी किए गए ड्राफ्ट लिस्ट के मुताबिक पटना में कुल 46 लाख 51 हजार 694 वोटर्स थे जो कि अब बढ़कर 48 लाख 15 हजार 294 हो गए है. इस हिसाब से एक महीने तक चले दावे और आपत्ति की प्रक्रिया के बाद पटना जिले में कुल 1 लाख 63 हजार 600 वोटर्स बढ़ गए है.
मुजफ्फरपुर में बढ़ 88 हजार से ज्यादा मतदाता
मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग विधानसभा में भी मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. 1 अगस्त ड्राफ्ट रोल में 32 लाख 3 हजार 370 वोटर थे जिसमें की 88 हजार 108 वोटर्स का नाम जुड़ गया है. अब इस जिले में कुल 32 लाख 91 हजार 478 वोटर हैं.
यह भी पढ़ें...
गायघाट में 9299
औराई में 6688
मीनापुर में 9366
बोचहां में 9476
सकरा में 5836
कुढ़नी में 6631
मुजफ्फरपुर में 9317
कांटी में 7629
बरूराज में 7550
पारू में 7356
साहिबगंज में 8960
दरभंगा में बढ़े इतने वोटर्स
दरभंगा में भी मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. SIR ड्राफ्ट रोल के मुताबिक वहां 27 लाख 99 हजार 852 वोटर थे लेकिन फाइनल लिस्ट में वोटरों की संख्या बढ़कर 28 लाख 80 हजार 799 हो गई है. इस हिसाब से यहां 80 हजार 947 वोटर्स के नाम जोड़े गए है.
नवादा में बढ़े 30 हजार से ज्यादा मतदाता
नवादा जिले में भी 30 हजार 491 वोटर बढ़े. ड्राफ्ट रोल के समय 16 लाख 85 हजार 798 वोटर थे और अब फाइनल रोल में 17 लाख 16 हजार 289 वोटर के नाम शामिल हैं.
इन आंकड़ों के मुताबिक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट और फाइनल वोटर लिस्ट की तुलना करें तो इस 1 महीने में कटे हुए मतदाता में 18 लाख मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम