सुरभि हत्याकांड में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, पति के अफेयर की वो बात...और फिर रची गई साजिश

हर्षिता सिंह

एसएसपी ने बताया है आरोपियों को और रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार में बहुचर्चित सुरभि हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है. एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि के चैंबर में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना ने कई सवाल खड़े किए थे. अब इस हत्याकांड में परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारा कोई और नहीं पति देवर और अस्पताल की संचालिका ही है. 

पटना के एशिया अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्याकांड मामले में पटना एसएसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सुरभि राज के पति राकेश रोशन का अस्पताल की कर्मचारी अलका से अफेयर चल रहा था. सुरभि राज को अलका और राकेश रोशन के अफेयर की जानकारी पहले से थी और दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. 

एसएसपी ने बताया है आरोपियों को और रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में सुरभि राज के पति राकेश रोशन, एशिया अस्पताल की कैशलेस विभाग की हेड अलका कुमारी, एचआर डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद मसूद के साथ अस्पताल के दो अन्य कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. 

इस घटना को अंजाम अस्पताल में ही दिया गया जब शनिवार की दोपहर सुरभि आराम से अपने चैंबर में बैठी थी. तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. इस घटना के बाद अस्पताल के एचआर हेड मोहम्मद मसूद ने तुरंत एक सफाईकर्मी को बुलाकर खून के धब्बे साफ करवाए. घायल अवस्था में सुरभि को पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस को इस घटना की सूचना करीब दो घंटे देरी से दी गई थी, जिससे पुलिस को जांच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि तीन दिनों की टेक्निकल और मानवीय साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल सुरभि राज के पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सुरभि राज की हत्या अस्पताल में मौजूद लोगों ने ही की थी, बाहर से कोई भी अपराधी नहीं आया था. उन्होंने कहा कि हत्या के साक्ष्य छुपाने और अपराध में शामिल होने के आरोप में पांचों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. इसके अलावा, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 

सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन की मौत के बाद औरैया की घटना ने भी उलझाया, एक लड़की के दो प्रेमी वाली कहानी आई सामने
 

    follow on google news
    follow on whatsapp