पूर्णिया गैंगरेप कांड में बड़ा खुलासा, 'टोटो वाली लक्ष्मी' ने बुना था पूरा जाल, ऐसे पलटी पूरी कहानी!
पूर्णिया गैंगरेप मामले में 'लक्ष्मी' नाम की महिला मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से नया मोड़ आ गया है, जो ऑर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलती थी। पुलिस जांच में आरोपी जुनैद और पीड़िता के पुराने कनेक्शन के साथ-साथ इस घिनौने अपराध के पीछे एक संगठित सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है.

बिहार के पूर्णिया में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ हुए सनसनीखेज गैंगरेप मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. जिस मामले में अब तक मोहम्मद जुनैद को मुख्य विलेन माना जा रहा था, पुलिस की तफ्तीश में अब एक महिला 'मास्टरमाइंड' का नाम सामने आया है. इस महिला का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के बाद इस पूरी वारदात के पीछे की साजिश की परतें खुलने लगी हैं.
क्या है पूरा मामला?
बीते 10 जनवरी को पूर्णिया में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर को अगवा कर उसके साथ छह लोगों द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़िता ने बहादुरी दिखाते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद के ही फोन से डायल 112 को कॉल किया था, जिसके बाद पुलिस ने जुनैद को मौके से गिरफ्तार किया था. पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया था कि वह दो बच्चों की मां है और उसे ब्रेन ट्यूमर है, लेकिन दरिंदों ने उस पर रहम नहीं खाया.
टोटो ड्राइवर से 'सेक्स रैकेट' की सरगना तक का सफर
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे कांड के पीछे लक्ष्मी नाम की महिला का हाथ है। लक्ष्मी पहले पूर्णिया की सड़कों पर टोटो (ई-रिक्शा) चलाती थी. कुछ साल गायब रहने के बाद जब वह वापस लौटी, तो उसने जिस्मफरोशी का धंधा शुरू कर दिया. वह गरीब और असहाय लड़कियों को नौकरी दिलाने या ऑर्केस्ट्रा में डांसर बनाने के नाम पर अपने जाल में फंसाती थी और फिर उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल देती थी.
यह भी पढ़ें...
आरोपी जुनैद और पीड़िता का कनेक्शन
खुलासे के मुताबिक, लक्ष्मी ने ही पीड़िता की मुलाकात मोहम्मद जुनैद से करवाई थी. जुनैद ने ही पीड़िता को ऑर्केस्ट्रा में डांसर के तौर पर काम दिलवाया था.पुलिस अब इस एंगल की जांच कर रही है कि क्या 10 जनवरी की रात पीड़िता के लोकेशन की जानकारी लक्ष्मी ने ही जुनैद को दी थी.
अब तक की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद इरफान और लक्ष्मी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जुनैद को रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि इस पूरे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Exclusive: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे ने क्यों छोड़ी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी? खुद बताई इसके पीछे की असली










