Haryana Weather: गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत में मौसम रहेगा साफ, इन 6 जिलों में आज बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल
हरियाणा में उत्तर-पश्चिमी हवाओं और अरब सागर में बने दबाव के चलते कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. 3 अक्टूबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.

हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते अब दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ जिलों में आज यानी मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
IMD के अनुसार आज यानी 30 सितंबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात (नूंह) और पलवल में हल्की बारिश के आसार हैं. बाकी जिलों में मौसम साफ बना रहने की उम्मीद है.
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 2 अक्टूबर तक सिर्फ 6 से 8 जिलों में ही बारिश हो सकती है, लेकिन 3 अक्टूबर को प्रदेश के करीब 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें...
बारिश के बाद हल्की ठंड की दस्तक
मौसम में यह बदलाव अरब सागर में बन रहे कम दबाव के कारण हो रहा है. डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि इस कारण 3 अक्टूबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस दौरान दक्षिण हरियाणा के कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
बारिश और बदलती हवाओं के कारण तापमान में मामूली गिरावट होगी और लोगों को हल्की ठंड का एहसास भी हो सकता है.
सोमवार को पलवल सबसे गर्म
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान पलवल में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, सबसे कम अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री के साथ मेवात (नूंह) में दर्ज किया गया. रात के तापमान की बात करें तो नारनौल सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस बार मानसून ने दिल खोलकर बरसाया
1 जून से लेकर 22 सितंबर तक हरियाणा में मानसून करीब 114 दिन सक्रिय रहा. इस दौरान प्रदेश में औसतन 568 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 38% ज्यादा है.
सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में दर्ज की गई, जहां 1116.5 मिमी बारिश हुई. वहीं सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 मिमी रिकॉर्ड की गई.
क्या करें किसान और आम लोग?
मौसम विभाग की सलाह है कि किसान मौसम को देखते हुए अगली खेती की योजना बनाएं और बारिश के दौरान फसल की सुरक्षा के इंतजाम करें. वहीं, आम लोगों को हल्की ठंड और बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए कपड़ों और दिनचर्या में बदलाव करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह बने नए अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली