Union Budget 2025 LIVE: करोड़ों किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, निर्मला सीतारमण ने बजट में कर दिया ये बड़ा ऐलान

सुमित पांडेय

Union Budget 2025 LIVE: बजट में सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. इससे देश के करोड़ों किसानों की फायदा होगा.

ADVERTISEMENT

किसानों के लिए निर्मला सीतारमण ने कर दिया बड़ा ऐलान.
किसानों के लिए निर्मला सीतारमण ने कर दिया बड़ा ऐलान.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Kisan Credit Card की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की घोषणा

point

बजट 2025 में मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को दी बड़ी राहत

Union Budget 2025: बजट 2025 में मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी है. अब यह सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. बजट में सरकार ने किसानों को लेकर कई और बड़ी घोषणाएं भी की है. इनमें धन धान्य कृषि योजना, कृषि कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों की मदद, कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को कवर करने के लिए कृषि योजना शामिल है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खाद्य तेल और बीज के लिए राष्ट्रीय मिशन का लक्ष्य इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है. इसके तहत दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए 6 साल का मिशन शुरू करेंगे. केंद्रीय एजेंसियां ​​अगले 4 वर्षों में तुअर, उड़द, मसूर की खरीद करेंगी. प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा.

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट पेश कर दिया. वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट है. वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है. एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला इंजन है. इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं. प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: बजट से पहले मोदी सरकार का तोहफा, LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में की कटौती

किसानों को मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा. इसमें क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस होगा. इससे कृषि उत्पादकता बढ़ेगी, जिसका लाभ 7.5 करोड़ किसानों को होगा. 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. 

ये भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को मिलेगा 5 लाख का सस्ता लोन, पढ़ें आम बजट के ताजा अपडेट

    follow on google news
    follow on whatsapp