Delhi MCD By-election Result: सौरभ भारद्वाज के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, 4000 से ज्यादा वोटों से जीत लिया सीट!

Delhi MCD By-election Result: दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 में ग्रेटर कैलाश सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के किले में सेंध लगाते हुए 4065 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. सौरभ भारद्वाज के गढ़ माने जाने वाले इस वार्ड में बीजेपी उम्मीदवार अंजुम मंडल ने AAP की युवा उम्मीदवार ईशना गुप्ता को बड़े अंतर से हराया.

Delhi MCD by-election
Delhi MCD by-election
social share
google news

Delhi MCD By-election Result: दिल्ली नगर निगम के उप-चुनाव यानी MCD बाय-इलेक्शन के 12 सीटों पर परिणाम सामने आ गए है. इस बार 12 सीटों में से 7 सीटें बीजेपी के खाते में गई है, 3 सीटें आप के खाते में और 1-1 सीट कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है. 2022 के उप चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को 2 सीटों का नुकसान हुआ है क्योंकि उन्हें तब 9 सीटें मिली थी. इन सबके बावजूद बीजेपी ने आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज के गढ़ ग्रेटर कैलाश में फिर से सेंध लगा दिया है और वो सीट अपने नाम कर ली है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक बार फिर आप और सौरभ भारद्वाज को तेज झटका लगा है.

किसे मिले कितने वोट?

सौरभ भारद्वाज का गढ़ कहे जाने वाले ग्रेटर कैलाश सीट से इस बार भाजपा ने अंजुम मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं आप ने मैदान में युवा कैंडिडेट ईशना गुप्ता को उतारा था. उप-चुनाव परिणाम में बीजेपी प्रत्याशी को 8078 वोट मिले है तो वहीं आप उम्मीदवार को महज 4013 वोट ही मिले. यानी बीजेपी ने 4065 वोट से इस सीट पर जीत दर्ज कर लिया है.

2022 में भी बीजेपी ने जीता था सीट

इससे पहले 2022 के उप-चुनाव में बीजेपी ने ही इस सीट को जीता था. तब यहां से बीजेपी ने शिखा रॉय ने 2674 वोटों से चुनाव जीता था और वार्ड पार्षद बनी थी. इस बार चुनाव जीतने के बाद चर्चाएं तेज हो गई है कि 2022 के मुकाबले लगभग दोगुनी मार्जिन से इस बार सीट को जीता गया है. 

यह भी पढ़ें...

क्यों हुआ उप-चुनाव?

इस सीट पर उप-चुनाव होने के पीछे की वजह है सीट का खाली होना. साल 2022 में हुए उप-चुनाव में शिखा रॉय पार्षद बनी थी, जिन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मैदान में उतारा था. चुनाव के नतीजे जब सामने आए तब पता चला कि शिखा रॉय ने सौरभ भारद्वाज को हरा दिया है और वे विधायक बन गई. उनके विधायक बनने के बाद यह सीट खाली हो गई और एक बार फिर बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज कर लिया है.

यह खबरें भी पढ़ें: 

दिल्ली MCD उपचुनाव 12 सीटों पर आए नतीजों, बीजेपी को लगा झटका, जानें किस वार्ड से किसे मिली जीत

Delhi MCD By-election Result: दिल्ली की वो सीट जिस पर AAP ने जमा रखा है कब्जा, इस बार भी BJP को दी करारी शिकस्त!

    follow on google news