74 साल के शख्स ने रचाई 24 की युवती से शादी, गिफ्ट किया 1.5 करोड़ का चेक, 'लेकिन हनीमून से पहले ही...'

इंडोनेशिया में 74 वर्षीय तरमन ने 24 साल की शेला अरीका से शादी कर सनसनी फैला दी. उन्होंने दुल्हन को ₹1.5 करोड़ का दहेज दिया, हालांकि, शादी के बाद फोटोग्राफर को बिना पेमेंट किए फरार होने के आरोप लगे, जिससे विवाद खड़ा हो गया.

NewsTak
social share
google news

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के पैकिटन रीजेंसी में एक अनोखी शादी ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. 74 वर्षीय दूल्हे ने अपनी उम्र से 50 साल छोटी, 24 वर्षीय दुल्हन से विवाह कर सबको चौंका दिया है. इस शादी का मुख्य आकर्षण सिर्फ उम्र का बड़ा फासला नहीं, बल्कि दूल्हे द्वारा दुल्हन को दिया गया भारी-भरकम 'दहेज' भी है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये (180,000 अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है.

1 अक्टूबर को हुए इस भव्य विवाह समारोह में 74 साल के तरमन ने 24 साल की शेला अरीका के साथ अपना विवाह सार्वजनिक किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हे ने दुल्हन को 1.5 करोड़ रुपये का चेक दहेज के रूप में सौंपा, जिसे देखकर समारोह में मौजूद मेहमान खुशी से झूम उठे.

फरार होने की खबर से मचा बवाल

हालांकि, शादी के तुरंत बाद यह मामला तब एक बड़े विवाद में बदल गया जब शादी की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टीम ने नवविवाहित जोड़े पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियोग्राफी कंपनी ने सार्वजनिक रूप से दावा किया कि दूल्हा और दुल्हन विवाह भोज के तुरंत बाद बिना उनका भुगतान किए ही फरार हो गए और उनसे संपर्क तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी

फोटोग्राफर की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की उम्र का बड़ा अंतर और इतनी बड़ी रकम चुकाने की बात सामने आई. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि तरमन फोटोग्राफर को पैसे दिए बिना दुल्हन के परिवार की मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गए, जबकि कुछ ने यह तक अनुमान लगा लिया कि दहेज में दिया गया चेक नकली था. दुल्हन पक्ष के एक रिश्तेदार ने लाइव-स्ट्रीम के दौरान अपनी निराशा व्यक्त करते हुए दावा किया कि परिवार और पड़ोसियों ने दुल्हन को सावधान रहने की चेतावनी दी थी.

दूल्हे ने किया अफवाहों का खंडन

इन सभी आरोपों और अफवाहों के बीच, 74 वर्षीय दूल्हे तरमन ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी. उन्होंने पुष्टि की कि दुल्हन को दी गई $180,000 की रकम (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) बिल्कुल असली थी और यह राशि इंडोनेशिया के बैंक सेंट्रल एशिया (बीसीए) से आई थी. उन्होंने अपने भागने की सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया. दुल्हन के परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे साथ हैं और केवल हनीमून पर गए थे.

फिलहाल, अधिकारी विवाह फोटोग्राफी कंपनी द्वारा सेवा शुल्क का भुगतान न किए जाने के संबंध में दर्ज शिकायत की जांच कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह मामला अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
 

 

    follow on google news