पहली ही फिल्म में मिला नेशनल अवॉर्ड, 'गौरांग' से डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती बनने की कहानी

सुमित पांडेय

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई प्रमुख फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सबसे यादगार और लोकप्रिय फिल्म 'डिस्को डांसर' रही. इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. 1982 में आई यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि सोवियत संघ जैसे देशों में भी बेहद लोकप्रिय हुई.

ADVERTISEMENT

mithun_da
मिथुन चक्रवर्ती अपनी पहली ही फिल्म से छा गए थे.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मिथुन दा को बचपन में 'गौरांग' नाम से जाना जाता था.

point

मिथुन चक्रवर्ती 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं

point

पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छोड़ी छाप, सशक्त कलाकार बनकर उभरे

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय और दमदार शख्सियत से भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि मिथुन दा को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण और 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

कौन हैं मिथुन चक्रवर्ती?

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म पश्चिम बंगाल के डिमला में हुआ था. बचपन में उन्हें 'गौरांग' नाम से जाना जाता था. उनका शैक्षणिक सफर रसायन विज्ञान में स्नातक (बीएससी) की डिग्री से शुरू हुआ, जिसे उन्होंने नीलफामारी सरकारी कॉलेज से पूरा किया. लेकिन उनकी रुचि फिल्मों की तरफ थी, और इस दिशा में उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय का प्रशिक्षण लिया.

मिथुन का बॉलीवुड सफर 1976 में शुरू हुआ, जब मृणाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मृगया' में उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. इस फिल्म के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. यह मिथुन के करियर की एक बड़ी उपलब्धि थी, और इसी फिल्म से उन्होंने अपनी पहचान बॉलीवुड में बनाई. उनकी अदाकारी और मेहनत ने उन्हें उस दौर में एक सशक्त कलाकार के रूप में स्थापित किया.

मिथुन का फिल्मी सफर: डिस्को डांसर से अंतरराष्ट्रीय पहचान

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई प्रमुख फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी सबसे यादगार और लोकप्रिय फिल्म 'डिस्को डांसर' रही. इस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. 1982 में आई यह फिल्म न केवल भारत में, बल्कि सोवियत संघ जैसे देशों में भी बेहद लोकप्रिय हुई. इस फिल्म की वैश्विक कमाई ने उन्हें स्टारडम के शीर्ष पर पहुंचा दिया. फिल्म के गानों और मिथुन के डांस स्टाइल ने उन्हें 'डिस्को किंग' के रूप में पहचान दी.

यह भी पढ़ें...

उनकी सफलता का सिलसिला यहीं नहीं रुका. मिथुन ने 'प्यार झुकता नहीं', 'स्वर्ग से सुंदर', 'हम पांच', 'साहस', 'वारदात', 'बॉक्सर', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'मुजरिम', 'अग्निपथ', 'प्यारी बहना' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया. इन फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा और वे हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते सितारों में से एक बन गए.

हाल के सालों में मिथुन का सफर

मिथुन चक्रवर्ती के करियर का सफर दशकों तक जारी रहा. हाल के सालों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जारी रखा. 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' में उनका अभिनय शानदार रहा और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

मिथुन का पारिवारिक जीवन

मिथुन चक्रवर्ती का परिवार भी फिल्मी दुनिया से जुड़ा रहा है. उनकी पत्नी योगिता बाली भी एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. योगिता और मिथुन के चार बच्चे हैं. तीन बेटे और एक बेटी. सबसे बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने 2008 में फिल्म 'जिमी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मिमोह की फिल्म 'हॉन्टेड 3D' में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. मिथुन की बेटी दिशानी चक्रवर्ती भी धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं और वे सोशल मीडिया पर भी खासा लोकप्रिय हैं.

आज के मुख्य समाचार 30 सितंबर 2024 LIVE: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, 'देश के लिए अपनी जान कुर्बान करना राहुल गांधी के खून में है'

नेशनल अवॉर्ड्स से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार तक का सफर

मिथुन चक्रवर्ती तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं. उनकी फिल्मों 'मृगया', 'ताहादेर कथा', और 'स्वामी विवेकानंद' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार मिले हैं. यह उनके अभिनय के प्रति समर्पण और लगन को दर्शाता है. अब उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कलाकारों को दिया जाता है.

छोटे पर्दे पर भी दिखाया जलवा

फिल्मों के अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 'डांस इंडिया डांस' जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो में बतौर जज काम किया. इस शो में उनके 'ग्रैंड मास्टर' अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उन्होंने टेलीविजन के माध्यम से एक नई पीढ़ी को प्रेरित किया और अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें: डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देने का ऐलान, गजब का है फिल्मी सफर

    follow on google news
    follow on whatsapp