Travel: ऊंचे पहाड़ और कल-कल बहते झरने, बेहद खूबसूरत है मैकाल पहाड़ियों पर बसी ये जगह, मात्र इतने रुपये में हो जाएगी यात्रा
Amarkantak Travel: मां नर्मदा का उद्गम यहीं से हुआ है, जिसकी वजह से ये जगह आध्यात्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से पर्यटन के लिहाज से भी ये जगह काफी चर्चित है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश का तीर्थराज कहा जाने वाला अमरकंटक बेहद खूबसूरत है.

मैकाल पहाड़ियों के बीच बसा अमरकंटक 1048 मीटर की ऊंचाई पर है.
Amarkantak Travel: मध्य प्रदेश का तीर्थराज कहा जाने वाला अमरकंटक बेहद खूबसूरत है. मैकाल पहाड़ियों के बीच बसा अमरकंटक 1048 मीटर की ऊंचाई पर है. यही वजह है कि इसके नजारे किसी हिल स्टेशन की तरह खूबसूरत लगते हैं. मां नर्मदा का उद्गम यहीं से हुआ है, जिसकी वजह से ये जगह आध्यात्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से पर्यटन के लिहाज से भी ये जगह काफी चर्चित है.

अमरकंटक बेहद शांत और खूबसूरत है. यहां चारों तरफ हरी भरी पहाड़ियां और कल-कल गिरते झरने दिखाई देते हैं. अमरकंटक में कई मंदिर हैं. आइए जानते हैं कि यहां घूमने की जगहें कौन सी हैं. यहां घूमने में कितना खर्च आएगा और आप कैसे पहुंच सकते हैं?
अमरकंटक में घूमने की जगहें
अमरकंटक में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. यहां नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है, जो जरूर देखना चाहिए. नर्मदा मंदिर, श्रीयंत्र मंदिर, कलचुरी का प्राचीन मंदिर, पातालेश्वर मंदिर, कर्ण मंदिर, सोनमुडा, माई की बगिया, भृगुमंडल, कबीर चबूतरा जैसी जगहों को भी जरूर देखें. वहीं दुग्धधारा जल प्रपात, कपिल धारा जल प्रपात भी बेहद खूबसूरत हैं, यहां के नजारे दिल को खुश कर देंगे.

कैसे पहुंचें अमरकंटक?
अमरकंटक जाने के लिए हवाई मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बिलासपुर, छत्तीसगढ़ है. अमरकंटक का नजदीकी रेलवे स्टेशन करंजी है, जहां से बस या टैक्सी के जरिए आप अमरकंटक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें...

सिर्फ इतने रुपये में घूम सकते हैं अमरकंटक
आमतौर पर जहां पहाड़ी इलाके महंगे होते हैं, वहीं इसके मुकाबले अमरकंटक बेहद सस्ती जगह है. यहां कई होटल, रिसोर्ट और धर्मशालाएं है. 1000-1200 रुपये खर्च करने पर आपको एवरेज होटल मिल जाएंगे. इसके अलावा आप बेहद कम खर्च में धर्मशाला में रुक सकते हैं. अमरकंटक में खाना भी कम पैसे में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jabalpur Travel: जबलपुर की वो 5 खूबसूरत प्लेस... जो 15 अगस्त से रक्षाबंधन तक की छुट्टियों को बना देंगी खास