मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ईको पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक, शादी से लौट रहे 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बुधवार (आज) तड़के मेघनगर इलाके में हुआ, जब एक सीमेंट से लदा ट्रक एक मारुति ईको वैन पर पलट गया.

Madhya Pradesh
Madhya Pradesh
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बुधवार (आज) तड़के मेघनगर इलाके में हुआ, जब एक सीमेंट से लदा ट्रक एक मारुति ईको वैन पर पलट गया. इस घटना में वैन में सवार 11 लोगों में से 9 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग घायल हो गए.

देर रात हुआ हादसा, शादी से लौट रहे थे सभी

पुलिस के मुताबिक, यह दुखद घटना रात करीब 2.30 बजे से 4.00 बजे के बीच हुई. ईको वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और राजस्थान से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ, जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया.

कैसे हुआ भयानक एक्सीडेंट?

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि हादसा मेघनगर तहसील के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. यहां एक रेल ओवर-ब्रिज (ROB) का निर्माण चल रहा है और ट्रक एक अस्थायी सड़क से गुजर रहा था. इसी दौरान सीमेंट से लदे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ईको वैन पर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किल हुई.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के पीछे क्या कारण थे.
 

    follow on google news