MP: झबुआ में छोटी से बात पर पति ने काट डाली पत्नी की नाक, जानवर खा गए कटा हुआ हिस्सा, फिर...

Madhya Pradesh: झाबुआ में पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की नाक काट दी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.

पति ने पत्नी के काटे नांक
पति ने पत्नी के काटे नांक
social share
google news

झाबुआ जिले के राणापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को 23 साल के राकेश ने अपनी 22 साल की पत्नी पर शक की वजह से हमला कर दिया. घटना के दौरान उनकी 6 साल की बच्ची भी उनके साथ थी.

राकेश और उनकी पत्नी चार महीने से गुजरात के संतरामपुर में एक फैक्ट्री में काम कर रहे थे. फैक्ट्री में बिहार का एक मजदूर भी काम करता था और पत्नी उसकी बातों से जुड़ी रहती थी. यही बात पति को नागवार गुजरी और वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था.

मंगलवार को दोनों बाइक से अपने गांव पाड़लवा लौट रहे थे. रास्ते में झगड़ा चलता रहा और गांव पहुंचते ही विवाद इतना बढ़ गया कि राकेश ने अपने पर्स से ब्लेड निकालकर पत्नी की नाक काट दी. इसके अलावा, उसने पत्नी की उंगलियों पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें...

नाक के कटे भाग को खा गए जानवर

बताया जा रहा है कि घटना के बाद कटे हुए नाम की खोज की गई लेकिन पता लगा कि उसे जानवर खा गए हैं. गंभीर हालत में राकेश ने अपनी पत्नी को राणापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानून की सभी धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की बड़ी लापरवाही, बुकिंग कर ली पर एक्स्ट्रा AC कोच लगाना भूला, ग्वालियर में यात्रियों का हंगामा

    follow on google news