संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की बड़ी लापरवाही, बुकिंग कर ली पर एक्स्ट्रा AC कोच लगाना भूला, ग्वालियर में यात्रियों का हंगामा

रेलवे की बड़ी लापरवाही! संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुकिंग के बावजूद AC कोच नहीं लगाया, ग्वालियर तक 51 यात्रियों ने बिना एसी सफर करने के बाद किया हंगामा.

railway negligence, Sampark Kranti Express, AC coach missing, Gwalior railway news, Indian Railways issue
प्रतीकात्मक तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

निजामुद्दीन से यशवंतपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. रेलवे ने बुकिंग तो कर ली पर जब यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें टिकट पर बताया गया AC कोच ही नहीं मिला. 51 यात्रियों को बिना एसी कोच के निजामुद्दीन से ग्वालियर तक जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ी. ग्वालियर पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा कर दिया. 

 गुस्साए यात्रियों ने ग्वालियर पहुंचने पर रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. चूंकि ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चली. अगला स्टॉपेज ग्वालियर था. यहां तक उन्हें बिना एसी कोच के यात्रा करनी पड़ी. इसके बाद तो यात्री भड़क गए. शिकायत के बाद ग्वालियर में ट्रेन में अतिरिक्त AC कोच जोड़ा गया. घटना के बाद 3 घंटे तक यात्री परेशान होते रहे. रेलवे ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. 

AC कोच नहीं मिलने पर क्या हुआ? 

बताया जा रहा है कि निजामुद्दीन स्टेशन पर 51 यात्रियों को AC कोच नहीं मिलने पर दूसरे बिना AC कोच वाली बोगियों में जगह दी गई. उन्होंने ग्वालियर तक तक जैसे-तैसे यात्रा की. ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से शिकायत कर दी. 

यह भी पढ़ें...

सीपीआरओ उत्तर रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यशवंतपुर संपर्क क्रांति में AC कोच क्यों नहीं जोड़ा गया, इसे लेकर जांच के आदेश दे दिए गये हैं. इसमें जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 

Jabalpur: ट्रेन चल पड़ी तो यात्री ने समोसे लेने से मना किया, वेंडर ने कॉलर पकड़ा और घड़ी गिरवी रखवा ली, केस दर्ज
 

    follow on google news