पन्ना के किसान को खेत में खुदाई के दौरान मिले 5 हीरे, कीमत करीब 15 लाख रुपये

सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा को अपनी जमीन पर खुदाई के दौरान 5 हीरे मिले, जिनका कुल वजन 5.79 कैरेट और कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

NewsTak
social share
google news

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिरस्वाहा गांव में एक किसान की किस्मत अचानक ही बदल गई. यहां के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा को अपनी जमीन पर खुदाई करते हुए 5 हीरे मिले हैं. इन हीरों का कुल वजन 5.79 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

ब्रजेंद्र ने अपने छह साथियों के साथ पिछले छह महीनों से खेत में खुदाई कर रहे थे. शुरुआत में खास सफलता नहीं मिली थी, लेकिन उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई. उन्हें एक ही जगह से 0.74, 2.29, 0.77, 1.08 और 0.91 कैरेट वजन वाले हीरे मिले.

ब्रजेंद्र ने बताया कि हीरों से मिलने वाली रकम से वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “इन हीरों की वजह से हमारी मेहनत और भगवान की कृपा दोनों का फल मिला. अब हम अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार की जरूरी चीजों के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेंगे.”

यह भी पढ़ें...

हीरा कार्यालय में होगा जमा

पन्ना के हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि सभी हीरे अब हीरा कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं. इन हीरों को जल्द ही नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा. नीलामी में जितनी राशि मिलेगी, उसमें से सरकारी रॉयल्टी काटकर बाकी की रकम सीधे किसान के खाते में जमा कर दी जाएगी.

पन्ना पूरी दुनिया में हीरों के लिए जाना जाता है. यहां कई बार आम किसानों और मजदूरों की किस्मत हीरों के कारण बदल चुकी है. ऐसे ही मौके फिर से देखने को मिले हैं, जब मेहनत और किस्मत ने किसी किसान की जिंदगी बदल दी.

ये भी पढ़ें: नीमच में नशे में धुत कई बाइकों को टक्कर मारने वाले ASI गिरफ्तार, हादसे में एक की हुई थी मौत

    follow on google news