मौन व्रत तोड़ते ही प्रशांत किशोर ने लोगों से मांगे 1-1 हजार रुपए, दिल्ली वाला घर छोड़कर सारी संपत्ति जन सुराज को किया डोनेट
Prashant Kishore News: मौन व्रत तोड़ते ही प्रशांत किशोर ने अपनी 20 साल की कमाई में से दिल्ली वाले घर को छोड़कर पूरी संपत्ति जन सुराज को डोनेट करने का ऐलान किया. PK ने दावा किया कि बिहार चुनाव में गरीबों का वोट 10,000 रुपये में खरीदा गया. साथ ही लोगों से अभियान के लिए 1000 रुपये सहयोग की अपील भी की.

Prashant Kishore News: बिहार विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां NDA ने 202 जीतें सीटें लाकर शानदार जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता भी नहीं खुला है. चुनाव परिणाम आने के 4 दिन बाद यानी 18 नवंबर को प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हार की जिम्मेदारी ली थी और 20 नवंबर को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम में 24 घंटे का मौन व्रत रखा. अब शुक्रवार यानी 21 नवंबर को उन्होंने अपना मौन व्रत तोड़ दिया है और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, पिछले 20 साल में मैंने जो भी संपत्ति अर्जित की है उसमें से दिल्ली वाला घर छोड़कर सारी संपत्ति जन सुराज को डोनेट कर रहा हूं. साथ ही प्रशांत किशोर ने एक बार फिर 10,000 में वोट खरीदने का आरोप भी लगाया है.
'गरीबों का वोट 10,000 में खरीदा गया'- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आज मौन व्रत तोड़ने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछला 6-7 बहुत कठिन समय रहा, इसलिए नहीं की जन सुराज चुनाव हार गया बल्कि इसलिए क्योंकि बिहार में लोकतंत्र के साथ बड़ा अन्याय हुआ है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब समाज का जो गरीब तबका है उसका वोट खरीद लिया गया हो. उन्होंने आगे कहा कि, मैं बहुत जिम्मेवारी से कह रहा हूं कि 75 साल के देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सरकार ने गरीब तबके के करोड़ों वोट 10000-10000 रुपए में खरीदा है.
नीतीश कुमार को भी घेरा
प्रशांत किशोर ने कहा कि, हम लोग नीतीश कुमार को ईमानदार व्यक्ति मानते हैं. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे जुड़ा रहा हूं. लेकिन ये ईमानदारी की कौन सी परिभाषा है? सिर्फ कांट्रेक्टर से और ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लेना ही बेईमानी नहीं है. संविधान में जो बात लिखी गई है उसकी अवहेलना भी बेईमानी है.
यह भी पढ़ें...
जन सुराज उठा रहा 2 लाख रुपए दिलवाने का जिम्मा
प्रशांत किशोर ने कहा कि, जन सुराज हर उस व्यक्ति तक पहुंचेगा जिसे 10,000 रुपए का पहला इंस्टॉलमेंट दिया गया है और 2 लाख के लालच में वोट लिया गया है. जन सुराज के हर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सरकारी तंत्र से लोगों को उलझने से बचाएं.
1,18,000 वार्डों में घर-घर जाएगा जन सुराज
पीके ने कहा कि, 15 जनवरी के बाद 15 से 18 महीने तक जन सुराज के लोग घर-घर जाएंगे और इस राज्य के 1 लाख 18 हजार वार्ड और 550 प्रखंडों में हम लोग बैठकें करेंगे. साथ ही बिहार के उन लोगों को जिनको यह पैसा देकर वोट खरीदा गया है उनसे वह फॉर्म भरवाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि, अगर सरकार ने पैसा नहीं दिया तो हर प्रखंड में मैं एक दिन बिताऊंगा. अगले 20 महीने हर प्रखंड में एक दिन बिताऊंगा उन सारे लोगों के साथ और इस पैसे देकर वोट खरीदने वाले हर एक अधिकारी का घेराव होगा अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तब.
प्रशांत किशोर ने डोनेट किया संपत्ति
प्रशांत किशोर ने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि, आने वाले 5 साल तक मैं जो कुछ भी कमाऊंगा उसका 90% जन सुराज के इस अभियान के लिए डोनेट करुंगा. साथ ही पिछले 20 वर्ष में मैंने अपने द्वारा अर्जित की गई जो भी मेरी चल-अचल संपत्ति हैं, उसमें में दिल्ली का एक घर छोड़कर बाकी सारी संपत्ति भी जन सुराज को दे रहा हूं. बिहार की गरीब जनता के लिए पैसे की वजह से यह अभियान रुकना नहीं चाहिए.
लोगों से 1000 रुपए की मांग
पीके ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि, अपने राज्य के बेहतरी के लिए, सुधार के लिए, व्यवस्था परिवर्तन के इस अभियान के लिए कम से कम ₹1000 जरूर आप डोनेट कीजिए. अगर आप बहुत गरीब हैं और आपके पास ₹1000 नहीं है तो समाज से चंदा करके दीजिए. लेकिन अगर आप जन स्वराज में जुड़े हैं तो आपको 1000 रुपए देना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि, मेरा विश्वास है कि बिहार के 13 करोड़ जनता में से अगर एक करोड़ लोगों ने भी एक-एक हजार का योगदान कर दिया तो अगले 5 साल तक इस अभियान को कोई रोक नहीं पाएगा.
सलाह का समय खत्म हुआ
प्रशांत किशोर ने अपनी आगे की रणनीति को बताते हुए कहा कि, मैं अब उस किसी व्यक्ति से नहीं मिलूंगा जो जन सुराज के इस अभियान में कम से कम 1000 का जिसने योगदान ना किया हो. उस किसी भी व्यक्ति से बात-विचार नहीं करूंगा जिसने इस अभियान को समर्थन नहीं दिया हो क्योंकि सलाह का समय खत्म हुआ. साढे़ तीन से मुफ्त में लोगों को बहुत सलाह दी है लेकिन लोग अंत में जाकर वहीं गलती दोहरा देते है.
यहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह खबर भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को दिया नया चैलेंज, फोन नंबर जारी कर बढ़ा दी टेंशन!










