इंस्टाग्राम पर LOVE हुआ! BF के बर्थडे पर मुंबई से MP पहुंची 14 साल की लड़की! वहां हुई मौत...कैसे?

Khargone News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद मुंबई की एक 14 वर्षीय लड़की अपने प्रेमी का जन्मदिन मनाने मध्य प्रदेश के खरगोन पहुंची. परिवार के समझाने पर दोनों ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की.

khargone
khargone
social share
google news

Khargone News: मुंबई की रहने वाली 14 साल की नीलम(बदला हुआ नाम) लोकरे को मध्यप्रदेश के 18 साल के चिराग राठौर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और कुछ समय बाद दोनों को एक-दूसरे से  मोहब्बत हो गई. 2 दिन पहले जब चिराग राठौर का जन्मदिन था तो नीलम अपने घरवालों को बिना बताए अपने बायफ्रेंड चिरार के घर खरगोन पहुंच गई. 

जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की और उसके परिजनों को भी सूचना दी गई. 

परिवार की रोक-टोक से हुए परेशान

परिवार की रोक-टोक और दबाव के चलते दोनों काफी परेशान हो गए. इसी दौरान नीलम और चिराग गांव के पास स्थित खेत की ओर चले गए, जहां एक कुआं में दोनों ने कथित तौर पर कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें...

कुएं में कूद गए दोनों

खेतों में काम कर रही महिलाओं ने शोर सुना तो वे मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को सूचना दी. पास ही मौजूद ट्रैक्टर चालक गोविंद देवड़ा ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में उतरकर दोनों को बाहर निकालने में मदद की. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन तब तक नीलम की हालत गंभीर हो चुकी थी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.

चिराग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और लड़की के परिजनों को घटना की सूचना दी.

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुंबई के मीरा-भायंदर थाना क्षेत्र में आरुषी के परिजनों ने पहले ही उसकी गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. अब खरगोन पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच की फाइल मुंबई पुलिस को भेज दी है.

इंदौर के भागीरथपुरा में मृतकों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया कि बयान होने लगा वायरल!

    follow on google news