पीसीसी दफ्तर में CM शिवराज के खिलाफ लगा पोस्टर, बताया यह ‘कैशराज’ सरकार, स्कैनर भी लगाया

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Poster against CM Shivraj in PCC office, said it is 'Cashraj' government, scanner also installed
Poster against CM Shivraj in PCC office, said it is 'Cashraj' government, scanner also installed
social share
google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में लगभग पांच महीने बचे हैं. ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच पोस्टर वार देखने के मिल रहा है. दो दिन पहले शुरू हुआ पोस्टर वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह भोपाल के मनीषा बाजार में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को निशाना बनाकर उनके आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, शाम होते होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैनर पोस्टर बस स्टॉप पर देखे गए यहां से शुरू हुआ पोस्टर वार अब खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. आज भी पीसीसी दफ्तर पर एक पोस्टर लगाया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को “कैशराज” बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक पोस्टर लगाया गया. जिसमें शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुये उन्हें “कैशराज” बताया गया है. इस पोस्टर पर एक स्कैलर भी बना है जिसे सकैन करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो डिस्प्ले हो रहा है.

कैशराज के राज में प्रदेश बना घोटाला प्रदेश
राजधानी भोपाल में लगे इस पोस्टर को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कांग्रेस कार्यालय पर लगाया है. पोस्टर के जरिए शिवराज सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं. शिवराज सरकार में जिन घोटालों के आरोप लगे हैं उन सभी घोटालों को इसमें लाइन से लिखा गया है.

ADVERTISEMENT

ई टेंडर घोटालें पर सवाल
पोस्टर के जरिये शिवराज सरकार पर आरेाप लगाया गया कि इस समय प्रदेश में कैशराज चल रहा है. यानि कि पैसा दो और काम कराओ, पोस्टर के जरिए ई टेंडर घोटाले को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. इसमें आरोप लगाया गया कि 3000 हजार करोड़ की ई टेंडर घोटालें की अब तक कोई जांच नहीं हुई हैं.

राजधानी भोपाल में दोनों ही दलों का पोस्टर वार शुरू
शुक्रवार सुबह भोपाल के एक बाजार में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को निशाना बनाकर उनके आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पोस्टर भाजपा के इशारे पर लगाए गए थे.  वहीं शाम होते होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर भी राजधानी भोपाल में लगे दिखाई दिये. शॉपिंग मॉल के अलावा राज्य के सचिवालय भवन वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन की दीवारों पर भी पोस्टर लगाए गए थे. इन दोनों ही पोस्टर वार में दोनों ही प्रमुख पार्टी अपना पल्ला झाड़ती नजर आई. चुनाव में महज कुछ ही महीने बचे हुये हैं, ऐसे में सियासी बयानबाजी के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो चुका है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कमलनाथ को मोस्ट वांटेड करप्शन नाथ बताने वाले पोस्टर के बाद अब लगे CM शिवराज के ऐसे पोस्टर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT