लोकसभा चुनाव से पहले रिटायर्ड ADG ने थामा भाजपा का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) रहे रिटायर्ड आईपीएस सुखराज सिंह ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने सदस्यता अभियान छेड़ रखा है. एक के बाद एक कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब इस कड़ी में नेताओं के साथ अधिकारी भी शामिल हो गए हैं. मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) रहे रिटायर्ड आईपीएस सुखराज सिंह ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
पीएम मोदी से प्रेरित होकर जॉइन की बीजेपी
मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(ADG) रहे रिटायर्ड आईपीएस सुखराज सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सुखराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और पीएम मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की है.
आज मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(सेवानिवृत्त) आईपीएस श्री सुखराज सिंह जी(IPS) ने मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता… pic.twitter.com/TQEYgf7GJF
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 3, 2024
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं, वहीं कई नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है.
नकुलनाथ को कौन देगा टक्कर?
भाजपा ने मध्य प्रदेश में मिशन 29 का लक्ष्य रखा है. यानी कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. बता दें कि वर्तमान में 28 सीटों पर बीजेपी है, वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में है. छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट है, जहां कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. छिंदवाड़ा सीट पर फिलहाल बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. वहीं नकुलनाथ को कांग्रेस से टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी किसे मैदान में उतारती है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सिंधिया को टिकट देकर बीजेपी ने कर दिया बड़ा खेला, अब कहां से चुनाव लड़ेंगे केपी यादव?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT