शिर्डी के युवक को उधार मांगना इतना भारी पड़ा कि गंवाई जान, गढ़ी गई झूठी कहानी, फिर चौंकाने वाला खुलासा

उमेश रेवलिया

Khargone Crime News: शिर्डी के युवक को उधार देकर वापस मांगना पड़ गया भारी, कार चालक ड्राइवर ने अपने मुस्लिम साथियों के साथ मिलकर कर दी थी उसकी हत्या. आरोपियों ने हत्या को छुपाने के लिए दूसरे जिले के थाने पर जाकर पुलिस को झूठी कहानी सुना दी.

ADVERTISEMENT

खरगोन में क्राइम का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है.
खरगोन में क्राइम का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

खरगोन में शिर्डी के एक युवक की फिल्मी स्टाइल में कर दी हत्या

point

युवक को उधार देकर उसे मांगना इतना पड़ा भारी कि गंवानी पड़ी जान

point

आरोपियों ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई, लेकिन हुआ खुलासा

Khargone Crime: मध्य प्रदेश के खरगोन में शिर्डी के एक युवक की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. दरअसल, युवक को उधार देकर उसे मांगना भारी पड़ गया. कार चालक ड्राइवर ने ही अपने मुस्लिम साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या को छुपाने के लिए दूसरे जिले के थाने पर जाकर हत्या की झूठी कहानी सुना दी. आरोपियों को नीले रंग की कार बताया और यही इस हत्याकांड के खुलासे की वजह बन गई. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से झूठ पकड़ा और 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के पास स्थित मुकुंदपुरा गांव के खेत में शिर्डी के युवक की निर्मम हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही हथियारों को धर दबोचा. एसपी धर्मराज मीणा ने बताया आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे के मुकुंदपुरा क्षेत्र में मिली शिर्डी के सुनार उमेश नागरे (40) की हत्या के मामले का 24 घंटे में खुलासा किया. 

आरोपियों ने सुनाई झूठी कहानी

जिन 3 फरियादियों अकिल पिता नबाब शेख, अंसार पिता अलाउद्दीन पिंजारी और अमजद पिता राशिद सभी निवासी कोलार जिला अहमदनगर महाराष्ट्र ने बड़वानी जिले के जुलवानिया थाने में साथी की हत्या की कहानी सुनाई थी. ये कहानी पुलिस की जांच में झूठी निकली. फरियादी ही हत्यारे निकले. इनमें से एक ड्राइवर ने उधार चुका देने के बाद भी बार-बार परेशान करने व बीवी और बेटी को घर से उठा लेने की धमकी का बदला लेने घटना को अंजाम दिया था. ड्राइवर अकील कार से अजमेर जियारत करने के लिए उमेश को लेकर गया था. अन्य दो साथी पहले से ही थे. लौटने पर उन्होंने खरगोन जिले में घटना को अंजाम दिया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Guna: जमीन से निकला चांदी का ऐसा खजाना कि देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश! हैरान कर देगा ये मामला

यह भी पढ़ें...

तीन-चार बार बनाया प्लान, लेकिन नहीं मिला मौका

अकील ने पुलिस को बताया मैं 3 माह से उमेश नागरे की कार पर ड्रायवरी कर रहा था। मैने उससे 8 माह माह पहले 75 हजार रुपए, 40 हजार और 30 हजार रुपए ब्याज पर लिये थे, जो उसे ब्याज सहित लौटा दिए थे. उमेश गुण्डा प्रवृत्ति का होकर फरारी काट रहा था. वो औरंगाबाद, कभी पुणे तो कभी नासिक और लोणी बुलाता रहता था. इससे तंग आ गया था. मना करने पर धमकाता था, तेरी बीवी और लडकी को उठा ले जाऊंगा. एक महीने पहले उसने घर पर धमकाने आदमी भी भेजे थे. परेशान था. उसे मारने का तीन चार बार प्लान बनाया था लेकिन मौका नही मिला.

ये भी पढ़ें: MP Crime News: बीजेपी नेता ने चलती कार से चलाईं धड़ाधड़ गोलियां और युवक को उतारा मौत के घाट

एबी रोड पर मिला शव, तीनों आरोपी अरेस्ट

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया एक दिन पहले शिर्डी के युवक का शव एबी रोड के किनारे मिला था। साथ में जो लोग आए थे, वो फरियादी थे. उन्होंने जुलवानिया थाने पर युवक की हत्या की कहानी सुनाई थी. पूछताछ में अलग-अलग बयान आने पर हमे शक हुआ. गुमराह करने के लिए आरोपियों ने 4 अज्ञात लोगों के आसमानी कार में सवार होकर आना और उमेश की हत्या करने की कहानी पुलिस को सुनाई थी. थाना बलकवाड़ा पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 355/24 धारा 103,3 (5), 126 (2) BNS का प्रकरण दर्ज किया था. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में कोई भी आसमानी कार नहीं दिखाई दी. पूछताछ में तीनों के कथन अलग-अलग आने पर पुलिस को शक हुआ. हत्या में शामिल एक आरोपी शिर्डी के युवक का ड्राइवर था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Guna: पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत से मचा हड़कंप, दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस पर गंभीर आरोप

    follow on google news
    follow on whatsapp