उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार पहुंची मिस इंडिया निकिता पोरवाल को लेकर हो गया ये विवाद
Nikita Porwal: निकिता पोरवाल ने इस साल फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है. इसके बाद वो पहली बार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची थीं.
ADVERTISEMENT
Nikita Porwal: फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली निकिता पोरवाल मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचीं. उज्जैन में वो सबसे पहले बाबा महाकाल गई और पूजा-अर्चना की. इस दौरान वो अपना फेमिना मिस इंडिया का सिर पर ताज पहनी हुई दिखीं. मंदिर में उन्होंने बाबा का आशीर्वाद तो ले लिया लेकिन उसी के बाद से एक नया विवाद सामने आ रहा है.
यह विवाद है बाबा महाकाल के सामने उनके ताज पहनने का. जानकारी के मुताबिक ताज पर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति जताई है. हालांकि पुजारी के आपत्ति जताने के बाद संत समाज दोफाड़ दिख रहा है. कोई उसे सही ठहरा है तो कोई पुजारी का पक्ष ले रहा है.
क्या है पूरा विवाद?
महाकाल मंदिर पहुंची निकिता ने सिर पर फेमिना मिस इंडिया का ताज पहना हुआ था. इस पर महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने एतराज जताया. उन्होंने कहा कि, 'महाकाल मंदिर की मर्यादा है. बाबा महाकाल अवंतिका के राजा हैं. राजा के सामने कोई व्यक्ति सिर पर पगड़ी टोपी बांधकर नहीं जा सकता.' पुजारी की दलील थी कि, निकिता को ताज हाथों में लेकर बाबा महाकाल के चरणों में समर्पित करना चाहिए था.
वैसे ताज को लेकर उपजे विवाद को लेकर दो बातें चल रही है. एक तरफ महाकाल की मर्यादा का हवाला देकर निकिता के ताज पहनकर मंदिर जाने का विरोध हुआ तो दूसरी तरफ ये भी तर्क है कि निकिता पोरवाल ने अपनी उपलब्धि दिखाने के लिए बाबा महाकाल की शरण में ताज पहनकर पहुंची तो इसमें मर्यादा भंग होने का मामला कैसे हो गया?
विवाद पर निकिता ने क्या कहा?
बाबा महाकाल के सामने सिर पर ताज पहनकर जाने से खड़े हुए विवाद पर उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल ने कहा कि, 'आज मैं जो भी हूं वो बाबा महाकाल की ही वजह से ही हूं. मैं उनकी बेटी हूं. मैं अपने पापा के सामने भी ये ताज पहनकर गई कि, देखो आपने जो मुझे बनाया है आज मैं वो हूं. ऐसे ही मैं बाबा के सामने भी ताज पहनकर गई ये दिखाने के लिए कि, 'बाबा आपकी बेटी कुछ कर के आई है.' उन्होंने आगे कहा कि, बाबा का पूरा आशीर्वाद मेरे सिर पर है और मुझे पूरा भरोसा है कि, वर्ल्ड का ताज भी मेरे सिर सजेगा.
ADVERTISEMENT
किस खिताब को अपने नाम कर बाबा के दरबार में पहुंची थीं निकिता
निकिता पोरवाल ने इस साल फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है. यह साल में सिर्फ एक बार किसी को दिया जाता है. इसमें विजेता बनने के बाद ही विजेता को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी दावेदारी पेश करने का मौका मिलता है. इसके बाद निकिता मिस वर्ल्ड के खिताब के लिए पार्टिसिपेट कर सकती है.
ADVERTISEMENT