VD Sharma Khajuraho Election Result: खजुराहो में सपा-कांग्रेस का दांव हो गया फेल! रिकॉर्ड वोटों से जीते वीडी शर्मा
VD Sharma Khajuraho Election Result 2024: खजुराहो लोकसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस और सपा के तमाम दांव-पेंच यहां फेल हो गए हैं. खजुराहो से बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है.
ADVERTISEMENT

VD Sharma Khajuraho Election Result 2024: मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही है. अब खजुराहो लोकसभा सीट के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस और सपा के तमाम दांव-पेंच यहां फेल हो गए हैं. खजुराहो से बीजेपी के विष्णु दत्त शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है.
इन पॉइंट्स में जानें खजुराहो सीट का हाल
-
वीडी शर्मा खजुराहो से सांसद चुने गए हैं.
बीजेपी ने 541229 मतों से बसपा को हराया है.
यह भी पढ़ें...
वीडी शर्मा ने 772774 वोट हासिल किए हैं.
बसपा प्रत्याशी कमलेश कुमार ने 231545 मत हासिल किए हैं.
वहीं राजा भैया प्रजापति को मात्र 50215 वोट मिले, वे तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2024 Live: कांग्रेस के दावे से बीजेपी टेंशन में, क्या पूरा होगा 29-0 का सपना?
इंडिया गठबंधन का दांव फेल हो गया
इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राजा भैया प्रजापति को अपना समर्थन दिया था. लेकिन, आरबी प्रजापति मुकाबले में नजर नहीं आए. वीडी शर्मा को बसपा प्रत्याशी ने टक्कर दी है.
काउंटिंग से पहले भगवान की शरण में वीडी शर्मा
काउंटिंग शुरू होने से पहले खजुराहो बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा मंदिर में प्रार्थना के लिए पहुंचे. उन्होंने पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: Guna Lok Sabha Seat Results: कौन जीत रहा है गुना लोकसभा? सिंधिया बचा पाएंगे साख या कांग्रेस करेगी बड़ा खेला?