कौन हैं Deepseek AI के फाउंडर Liang Wenfeng? 20 महीनों में कैसे बनाया Chatgpt से बेहतर AI

शुभम गुप्ता

Deepseek AI को 39 वर्षीय बिजनेसमैन Liang Wenfeng ने तैयार किया है. उनका स्टार्टअप Deepseek महज 20 महीने पुराना है, लेकिन इतने कम समय में ही यह दुनिया के टॉप AI प्लेटफॉर्म में अपनी जगह बना चुका है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

DeepSeek AI: आजकल टेक्नोलॉजी की दुनिया में Deepseek AIकी धूम मची हुई है. यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन चुका है और यहां तक कि OpenAI और Google के Gemini जैसे दिग्गजों को भी कई मामलों में पीछे छोड़ चुका है. इस शानदार प्लेटफॉर्म के पीछे जिस शख्स का दिमाग है, वह हैं Liang Wenfeng. आइए जानते हैं उनके और Deepseek AI की सफलता की कहानी.  

कौन हैं Liang Wenfeng?  

Deepseek AI को 39 वर्षीय बिजनेसमैन Liang Wenfeng ने तैयार किया है. उनका स्टार्टअप Deepseek महज 20 महीने पुराना है, लेकिन इतने कम समय में ही यह दुनिया के टॉप AI प्लेटफॉर्म में अपनी जगह बना चुका है. Wenfeng आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहते हैं, लेकिन अब उनकी कंपनी और प्लेटफॉर्म ने उन्हें टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बना दिया है.  

चीनी सरकार भी Deepseek AI को मानती है जरूरी  

Liang Wenfeng की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित किया गया था. यह बैठक बंद कमरे में हुई थी, जिसमें Wenfeng समेत केवल 9 लोगों को इनवाइट किया गया था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सरकार ने भी Wenfeng से अपनी टेक्नोलॉजी नीतियों पर राय मांगी है, जिससे यह साफ हो जाता है कि चीन भी Deepseek AI को एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म मानता है.  

यह भी पढ़ें...

कम समय और कम लागत में AI मॉडल कैसे बना?

Deepseek AI की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बहुत कम समय और लागत में तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संभव हुआ NVIDIA की H800 चिप्स, मेमोरी और अन्य हाई-टेक सिस्टम के उपयोग से. हालांकि, अमेरिकी निर्यात प्रतिबंधों के कारण NVIDIA की H800 चिप्स की सीमित आपूर्ति थी, लेकिन Wenfeng और उनकी टीम ने इसे अन्य मेमोरी यूनिट्स के साथ मिलाकर एक किफायती और शक्तिशाली AI सिस्टम डेवलप कर लिया.  

Deepseek AI ने हाल ही में लॉन्च किया नया AI Assistant  

Deepseek ने हाल ही में अपना नया AI Assistant प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो App Store और Google Play Store पर मुफ्त में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा AI सेवाओं की तुलना में कम डेटा और कम लागत में काम करता है.  

Sam Altman ने की तारीफ  

Deepseek AI की लोकप्रियता को देखते हुए OpenAI के CEO Sam Altman ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा कि OpenAI इससे भी बेहतर AI मॉडल्स लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे दुनिया हैरान रह जाएगी. Altman ने यह भी कहा कि वह AGI (Artificial General Intelligence) की दिशा में काम कर रहे हैं.  

Deepseek AI ने OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ा 

Deepseek AI ने बहुत ही कम समय में OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दियाऔर अमेरिका में नंबर-1 AI प्लेटफॉर्म बन गया. Apple App Store पर DeepSeek R1 सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है. Google Play Store पर भी यह टॉप रेटेड फ्री ऐप्स में शामिल हो गया है.  

    follow on google news
    follow on whatsapp