IPL सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी को CBSE 10th Board में कितने अंक मिले? मार्कशीट को लेकर किए जा रहे दावे से हैरान रह जाएंगे

न्यूज तक

IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर साफ कर दिया कि वो दबाव में नहीं, दबाव बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मैदान पर छा जाने वाला ये खिलाड़ी अब एक अजीब वजह से चर्चा में है – सोशल मीडिया पर उनके 10वीं क्लास में फेल होने की खबर वायरल हो गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Vaibhav Suryavanshi CBSE 10th Result: IPL 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर साफ कर दिया कि वो दबाव में नहीं, दबाव बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मैदान पर छा जाने वाला ये खिलाड़ी अब एक अजीब वजह से चर्चा में है, सोशल मीडिया पर उनके 10वीं क्लास में फेल होने की खबर वायरल हो गई है.

वायरल पोस्ट में दावा—CBSE में फेल हुए वैभव

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इसमें लिखा गया, "14 साल के वैभव सूर्यवंशी 10वीं की CBSE बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं. BCCI ने उनकी कॉपी की DRS-जैसी समीक्षा की मांग की है." ये पोस्ट पढ़ने में मजाकिया लगती है, लेकिन कई लोगों ने इसे सच मान लिया.

फेल की खबर निकली फर्जी, सिर्फ एक व्यंग्य था

हकीकत यह है कि वैभव सूर्यवंशी के फेल होने की कोई सच्चाई नहीं है. यह पोस्ट दरअसल एक व्यंग्य था, जिसमें बोर्ड एग्जाम और क्रिकेट को जोड़कर मजाक किया गया था. कैप्शन में भी साफ लिखा गया था कि यह मजाक है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से फैलाया.

यह भी पढ़ें...

ना फेल हुए, ना ही पास होने की पुष्टि

सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. ना ही CBSE और ना ही BCCI ने इस तरह की कोई पुष्टि की है. वैभव के रिजल्ट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

दावा गलत

वैभव सूर्यवंशी के CBSE बोर्ड परीक्षा में फेल होने का दावा गलत है. दरअसल, वैभव सूर्यवंशी अभी 10वीं कक्षा के छात्र नहीं हैं. वह वर्तमान में 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, जिसका मतलब है कि उनके बोर्ड परीक्षाओं में अभी समय है.

बता दें कि 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की दुनिया में एक उभरता हुआ सितारा हैं. उन्होंने IPL 2025 के दौरान मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस शानदार पारी में उन्होंने 11 छक्के लगाए थे.

14 साल उम्र में IPL डेब्यू मैच में धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी कौन हैं, जिनके दीवाने हुए गूगल के CEO!

    follow on google news
    follow on whatsapp