तिरुपति में भगदड़ से 6 की मौत, 'वैकुंठ द्वार दर्शन' टोकन के लिए मची अफरा-तफरी, ये है हादसे की वजह!

ललित यादव

Tirupati Stampede News: तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए बनाए गए 8 विशेष टोकन काउंटरों पर 8 जनवरी की रात से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी. टोकन 9 जनवरी की सुबह से बांटे जाने थे, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि बैरागी पट्टेदा और MGM स्कूल काउंटर पर भगदड़ मच गई.

ADVERTISEMENT

तिरुपति बालाजी मंदिर
Tirupati Balaji Mandir (File Photo)
social share
google news

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए बनाए गए 8 विशेष टोकन काउंटरों पर 8 जनवरी की रात से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी. टोकन 9 जनवरी की सुबह से बांटे जाने थे, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई कि बैरागी पट्टेदा और MGM स्कूल काउंटर पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.  

हादसे का घटनाक्रम  

तिरुपति हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है, वहां हर साल वैकुंठ एकादशी पर विशेष दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार दर्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक निर्धारित हैं, और इसके लिए टोकन बांटने की व्यवस्था की गई थी.  8 जनवरी की रात से ही बैरागी पट्टेदा पार्क और MGM स्कूल सेंटर पर हजारों लोग लाइन में खड़े हो गए. सुबह होते-होते भीड़ 4,000 से ज्यादा हो गई. इसी बीच अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला, मल्लिका की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की जानकारी अभी नहीं मिली है.  

25 लोगों का इलाज जारी

इस भगदड़ में घायल हुए 25 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नायडू ने 9 जनवरी की सुबह घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा करने की घोषणा की है.  

यह भी पढ़ें...

TTD चेयरमैन ने प्रशासन को ठहराया दोषी  

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के चेयरमैन बीआर नायडू ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गेट खोलने की गलत समय पर की गई कार्रवाई से भगदड़ मच गई. उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में से केवल एक की पहचान हो पाई है.  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  

सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पुलिस को भीड़ संभालते और घायल लोगों को सीपीआर देते हुए देखा जा सकता है. प्रशासन के अनुसार, हादसे के वक्त एसपी सुब्बारायडू टोकन वितरण की व्यवस्था देख रहे थे.  

हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर

जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर और संयुक्त कलेक्टर शुभम बंसल ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल लिया. साथ ही, TTD के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की.  

दर्शन की नई व्यवस्था  

वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी से सुबह 4:30 बजे से शुरू होंगे और सुबह 8 बजे से सर्व दर्शन उपलब्ध होंगे. TTD के अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है.  

    follow on google news
    follow on whatsapp