अजित पवार के निधन की खबर सुनते ही फफक-फफक कर रो पड़ें अनिल देशमुख, नहीं थम रहे थे आंसू
पुणे के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है, जिससे पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है. इस दुखद खबर को सुनकर उनके पुराने साथी और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख अपने आंसू नहीं रोक पाए और कैमरे के सामने ही फफक कर रो पड़े.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर पैदा कर दी है. इस दुखद खबर को सुनते ही एनसीपी (एससीपी) नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख बेहद भावुक हो गए. नागपुर में जब मीडिया ने उनसे इस बारे में बात करनी चाही तो वे अपने आंसू नहीं रोक पाए और बिना कुछ कहे ही फफक कर रो पड़े.
भावुक कर देने वाला पल
पुणे के बारामती में बुधवार सुबह हुए इस हादसे की जानकारी जैसे ही पब्लिक हुई हर कोई हैरान रह गया. अनिल देशमुख के लिए यह खबर किसी बड़े सदमे से कम नहीं थी. दशकों तक अजित पवार के साथ राजनीति के उतार-चढ़ाव देखने वाले देशमुख खबर सुनते ही निशब्द हो गए. कैमरे के सामने उनके आंसू रुक नहीं रहे थे जो साफ तौर पर उनके और अजित पवार के बीच के पुराने जुड़ाव को दर्शा रहे थे. भले ही हाल के समय में उनके राजनीतिक रास्ते अलग हो गए थे लेकिन इस निजी क्षति ने पुराने रिश्तों की गहराई को उजागर कर दिया.
कैसे हुआ हादसा?
अजित पवार (66) बुधवार सुबह मुंबई से बारामती जा रहे थे. वे जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए वहां जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे. अधिकारियों के अनुसार सुबह करीब 8:57 बजे लैंडिंग के वक्त उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें...
दिग्गजों ने जताया शोक
इस घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री अमित शाह और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने इसे महाराष्ट्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण दिन बताया और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अजित दादा एक बेहद कर्मठ नेता थे और उनके जाने से राज्य को ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'सुबह 6 बजे से काम में जुट जाते थे...', अजीत पवार को याद करते हुए इंटरव्यू के बीच छलक उठे प्रियंका चतुर्वेदी के आंसू










