सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों के मारे जाने की आशंका
सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक बस डीज़ल टैंकर से टकरा गई. जिसमें हैदराबाद के लगभग 42 उमरा यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. हादसा इतना भीषण था कि बस में आग लग गई और कई लोग मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

सऊदी अरब में सोमवार यानी 17 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने कई भारतीय परिवारों को शोक में डाल दिया. मक्का से मदीना जा रहे हैदराबाद के उमरा यात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई.
यह हादसा भारतीय समय के अनुसार लगभग रात 1:30 बजे मुफरिहत इलाके में हुआ. शुरुआती अनुमान के अनुसर बस में लगभग 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे और लगभग 42 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि, सटीक आंकड़ा अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है. सऊदी की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. कई लोग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे, जबकि कई गंभीर रूप से घायल पाए गए.
यह भी पढ़ें...
कैसे हुआ हादसा?
यात्रियों का दल उमरा की धार्मिक यात्रा पूरी कर मदीना जा रहा था. ज्यादातर लोग नींद में थे उसी वक्त अचानक एक साइड से आ रहे डीजल टैंकर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस बुरी तरह टूट गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
CM ने जताया दुख
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट के वक्त उस बस में हैदराबाद के लोग भी सवार थे.
जिस देखते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और डीजीपी शिवाधर रेड्डी से कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों और घायल यात्रियों की पूरी जानकारी जुटाई जाए. उन्होंने यह भी पूछा कि बस में कितने लोग तेलंगाना से थे.
अधिकारियों को विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से तुरंत संपर्क कर राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री के आदेश पर मुख्य सचिव ने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर गौरव उप्पल को भी सचेत किया और उन्हें तेलंगाना के पीड़ितों की जानकारी एकत्र करने को कहा. राज्य सचिवालय में इस मामले के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
कंट्रोल रूम नंबर और हेल्पलाइ नंबर जारी
इस हादसे के बाद स्थिति पर नजर रखने के लिए सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके नंबर हैं- +91 7997959754, +91 9912919545.
इसके अलावा जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर साझा किया है और वो नंबर है 8002440003 (टॉल फ्री)
ये भी पढ़ें: Bihar Election: क्या चुनाव में मिली शिकस्त के बाद खेसारी लाल यादव छोड़ देंगे राजनीति, जानें क्या कहा










