पुणे में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत
पुणे में एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी है. इस घटना में 8 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पहुंच गई हैं.

पुणे में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार यहां एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी, घटना के बाद वाहन में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य लाेग गंभीर रूप से धायल हो गए हैं. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है, हादसे में घायलों लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
हादसे की वीडियो आई सामने
पुलिस ने बताया कि 18 टायर का एक लोडेड ट्रक सातारा से मुंबई ये दिशा से जा रहा था. उन्होंने कहा कि शायद ट्रक का ब्रेक फैल हो गया था. ऐसे में वो स्पीड में पांच सौ से छह सौ मीटर तक कई गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ चला गया. इस ट्रके के आगे एक और दूसरा जा रहा था. वो भी लोडेड था. ऐसे में पहले 18 टायर वाले ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे ठोक दिया. लेकिन इन दोने के बीच में एक छोटी गाड़ी फंस गई और इससे मौके पर आग लग गई. इसकी जद में कई लोग आ गए. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जा रहा है. मौके पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। हादसे की जांच की जा रही है.
देखें पुलिस ने क्या बताया
ये भी पढ़ें: भोपाल में मोबाइल चोरों का आतंक, डिप्टी सीएम के PA को भी नहीं छोड़ा, फिल्मी अंदाज में उड़ा ले गया फोन










