अकेला पेंगुइन क्यों छोड़ गया अपना झुंड? 19 साल पुराना वीडियो 2026 में क्यों मचा रहा है तहलका? पूरी कहानी
सोशल मीडिया पर एक पेंगुइन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना झुंड छोड़कर बर्फीले पहाड़ों की ओर जाता दिखता है. यह क्लिप 2007 की डॉक्यूमेंट्री की है. लोगों ने इसे अकेलेपन और तनाव से जोड़कर देखा, इसलिए 2026 में यह फिर चर्चा में आ गया.

इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक पेंगुइन अपने पूरे झुंड को छोड़कर बर्फीले पहाड़ों की ओर अकेले चलता दिखाई देता है. न तो वह समुद्र की तरफ जाता है और न ही अपने कॉलोनी में लौटता है. बस चुपचाप एक अलग रास्ता चुन लेता है.
वीडियो में एक ऐसा पल भी है, जब वह आगे बढ़ने से पहले पीछे मुड़कर देखता है. मानो वह अपने पुराने जीवन को अलविदा कह रहा हो. यही सीन सोशल मीडिया यूजर्स को सबसे ज्यादा भावुक कर रहा है.
डॉक्यूमेंट्री से निकला वायरल सीन
वायरल वीडियो साल 2007 में रिलीज हुई मशहूर डॉक्यूमेंट्री Encounters at the End of the World का हिस्सा है. इस डॉक्यूमेंट्री को जर्मन निर्देशक वर्नर हर्ज़ोग ने बनाया था और अंटार्कटिका यानी साउथ पोल के आसपास फिल्माई गई थी.
यह भी पढ़ें...
डॉक्यूमेंट्री में पेंगुइन विशेषज्ञ और वैज्ञानिक डेविड ऐनली भी नजर आते हैं. वह पेंगुइन के स्वभाव, उनकी सामूहिक जिंदगी और मानसिक स्थिति पर बात करते हैं. इसी डॉक्यूमेंट्री के आखिरी हिस्से में वह सीन आता है, जिसने अब इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
क्यों है यह सफर हैरान करने वाला?
पेंगुइन आमतौर पर हमेशा झुंड में रहते हैं. समूह में रहने से उन्हें भोजन ढूंढने और दुश्मनों से बचने में मदद मिलती है.
लेकिन इस वीडियो में पेंगुइन न तो शिकार के लिए समुद्र की ओर जाता है और न ही सुरक्षित कॉलोनी में लौटता है. वह सीधे ऐसे पहाड़ी इलाके की ओर बढ़ता है, जहां जीवित रहना लगभग असंभव माना जाता है. इसी वजह से वैज्ञानिक और दर्शक दोनों इसे सामान्य व्यवहार से अलग मानते हैं.
साइकोलॉजी क्या कहती है?
मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रॉयड ने 1920 में इंसान की दो प्रवृत्तियों के बारे में बताया था-
1. Eros (जीवन की इच्छा) - जो आगे बढ़ने और संघर्ष करने की ताकत देती है
2. Thanatos (मृत्यु की ओर झुकाव) - जो थकान, शांति और अंत की ओर ले जाती है
कुछ लोग इस पेंगुइन के व्यवहार को इसी "डेथ ड्राइव" से जोड़कर देखते हैं, हालांकि जानवरों में इंसानों जैसी चेतना नहीं होती.
2026 में यह पेंगुइन फिर वायरल क्यों हो गया?
करीब 19 साल पुराना यह वीडियो अचानक 2026 में अचानक सोशल मीडिया पर फिर से छा गया. इसके पीछे अलग-अलग थ्योरी चल रही है. इनमें एक थ्योरी यह है कि आज के समय में कई युवा अकेलेपन, तनाव और मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं. बहुत से लोग भीड़ से अलग अपनी राह चुनना चाहते हैं. ऐसे लोग इस पेंगुइन में खुद को देखने लगे. इसी कारण सोशल मीडिया पर इसे "निहिलिस्ट पेंगुइन" कहा जाने लगा.
ट्रंप ने भी बना डाला मीम
इस ट्रेंड में ट्रंप भी कूद गए हैं. इस संबंध में व्हाइट हाउस ने भी एक तस्वीर पोस्ट की थी., जिसमें डोनाल्ड ट्रंप उसी पेंगुइन के साथ बर्फीले इलाके में चलते दिखाए गए. पीछे ग्रीनलैंड का झंडा भी लगाया गया था. इसे ट्रंप की ग्रीनलैंड खरीदने वाली पुरानी इच्छा पर तंज माना गया.

हालांकि इस फोटो में एक साफ गलती भी थी. पेंगुइन ग्रीनलैंड जैसे आर्कटिक इलाके में नहीं पाए जाते, बल्कि अंटार्कटिका में रहते हैं. यही गलती लोगों को मजेदार लगी और इस पर ढेरों मीम बनने लगे. इसी वजह से यह वीडियो एक बार फिर तेजी से वायरल हो गया.
देखिए वायरल वीडियो










