चुनाव से पहले महाराष्ट्र और झारखंड को मिले नए गवर्नर, जानिए और किन राज्यों के बदले राज्यपाल

News Tak Desk

महाराष्ट्र और झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से पहले दोनों राज्यों को नए राज्यपाल मिले हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Governors List: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को देर रात नए राज्यपालों के नाम की सूची जारी की है. राष्ट्रपति ने नौ राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. साथ ही अन्य राज्य के राज्यपालों को अलग दूसरे राज्य भी भेजा गया है. राष्ट्रपति ने सूची जारी करते हुए बताया कि नियुक्ति की तारीखें उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. 

राष्ट्रपति ने 27 जुलाई की देर रात नौ राज्यों के राज्यपालों के नाम की सूची जारी की दी है. इस सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, हरिभाऊ किसनराव बागड़े, जिष्णु देव वर्मा, ओम प्रकाश माथुर, रमन डेका, सीएच विजय शंकर, गुलाब चंद कटारिया, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सीपी राधाकृष्णन के नाम शामिल हैं.

झारखंड से संतोष गंगवार

भाजपा नेता संतोष गंगवार को झारखंड के राज्यपाल के लिए नियुक्त किया गया हैं. गंगवार कुर्मी जाति से आने वाले ओबीसी हैं. वे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली से आठ बार सांसद पद पर रह चुके थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको बरेली से उम्मीदवार नहीं बनाया था. तभी से उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास लगाए जा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

महाराष्ट्र से सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र के राज्यपाल की राजकुर्सी पर बैठाया गया है. बता दें कि सीपी राधाकृष्णन झारखंड के वर्तमान राज्यपाल थे. कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं. साथ ही, उनके झारखंड के राज्यपाल पद पर रहते हुए कई बार कई मौकों पर हेमंत सोरेन से टकराव देखने को मिला था. 

राजस्थान से हरिभाऊ किसनराव बागड़े 

महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. 

तेलंगाना से जिष्णु देव वर्मा 

त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता जिष्णु देव वर्मा को कांग्रेस शासित तेलंगाना का राज्यपाल के पद के लिए नियुक्त किया गया है. 

सिक्किम से ओम माथुर

ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. ओम माथुर राजस्थान के बड़े नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. 

मेघालय से सीएच विजयशंकर

सीएच विजयशंकर को मेघालय के राज्यपाल के जिम्मेदारी दे दी गई है. बता दें कि सीएच विजयशंकर कर्नाटक के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

पंजाब और चंडीगढ़ से गुलाब चंद कटारिया

असम के राज्यपाल गुलाब चंद को पंजाब का राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक नियुक्त किया गया है. गुलाब चंद इससे पहले राजस्थान में मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि इस पद पर गुलाब से पहले बनवारीलाल पुरोहित थे जिन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

असम से लक्ष्मण प्रसाद आचार्य 

असम से सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. बता दें कि लक्ष्मण उत्तर प्रदेश में MLC थे. 

छत्तीगढ़ से रमन डेका

छत्तीगढ़ से रमन डेका को राज्यपाल की जिम्मेदारी सौप दी गई है. रमन डेका असम के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा रिटायर्ड IAS कैलाशनाथ को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. कैलाशनाथन 2013 -2014 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp