बैंगलोर साउथ में DK का मास्टर स्ट्रोक, तेजस्वी सूर्या के खिलाफ सौम्या रेड्डी को बनाया उम्मीदवार
सौम्या रेड्डी महिला कांग्रेस की महासचिव हैं. 2018 में उन्होंने पहला चुनाव लड़कर बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय को 4 हजार वोटों से हराकर विधानसभा पहुंची थी.

Bengaluru South: कांग्रेस पार्टी में युवाओं को आगे करने की पॉलिसी के तहत सौम्या रेड्डी को लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है. बीजेपी के तेज तर्रार नौजवान नेता तेजस्वी सूर्या के खिलाफ बंगलौर दक्षिण से कांग्रेस ने यूथ फेस सौम्या रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. जानकारी ये है कि, सौम्या रेड्डी को टिकट के लिए जबर्दस्त सिफारिश कर्नाटक कांग्रेस और स्क्रीनिंग कमेटी ने हाईकमान को भेजी थी. वैसे प्रदेश में कांग्रेस के कर्ता-धरता डिप्टी सीएम और पार्टी अध्यक्ष डीके शिव कुमार ही हैं.
16 वोटों से हार गई थी विधानसभा का चुनाव
सौम्या रेड्डी कांग्रेस में नई तो नहीं हैं लेकिन थोड़ी अनलकी जरूर रही हैं. पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सौम्या रेड्डी को भी कांग्रेस का टिकट मिला था. बैंगलोर के जयानगर विधानसभा सीट पर सौम्या रेड्डी ने बीजेपी के वीके राममूर्ति को जबर्दस्त फाइट दी थी लेकिन सिर्फ 16 वोटों से चुनाव हार गईं . नतीजे वाले दिन देर रात तक ड्रामा चला था और सौम्या रेड्डी के समर्थन में काउंटिंग सेंटर पर डीके शिव कुमार भी डटे रहे थे. हालांकि पोस्टल बैलेट की गिनती हुई जिसमें सौम्या रेड्डी 16 वोटों से मात खा गईं. जयानगर सीट से जीतकर राममूर्ति विधानसभा पहुंच चुके हैं लेकिन सौम्या रेड्डी ने अभी तक हार नहीं मानी है. 16 वोटों से हार को सौम्या रेड्डी बीजेपी की साजिश बताती हैं. हार के खिलाफ सौम्या रेड्डी केस लड़ रही हैं. उनका केस आज तक सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग हैं.
अब जानिए कौन हैं सौम्या रेड्डी?
सौम्या रेड्डी महिला कांग्रेस की महासचिव हैं. 2018 में उन्होंने पहला चुनाव लड़कर बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय को 4 हजार वोटों से हराकर विधानसभा पहुंची थी. उस चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस की करारी हार के बाद भी सौम्या ने पहली बार में अपनी सीट निकाली थी. उनके पिता रामालिंगा रेड्डी राजू की बेटी हैं जो सिद्धारमैया सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री और कर्नाटक के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.
यह भी पढ़ें...
सौम्या रेड्डी ने न्यूयार्क से एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री हासिल की हुई है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने राजनीति को करियर बनाया. उनके बारे में कहा जाता है पिता से राजनीतिक विरासत मिलने के बाद भी पार्टी और राजनीति में सौम्या ने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. राजनीति के साथ साथ सौम्या एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट भी हैं. शाकाहार के लिए मुहिम चलाती हैं. एनवायरनमेंट के लिए इतना प्यार है कि उन्हें एनिमल वेलफेयर एक्टिविस्ट से शादी भी इको फ्रेंडली तरीके से की.
बैंगलोर साउथ सीट पर होगी कड़ी फाइट
वैसे सौम्या रेड्डी के लिए बैंगलोर साउथ इतनी भी आसान नहीं रहेगी. तेजस्वी सूर्या बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. बीजेपी के यूथ फेस हैं जो हिंदुत्व वाली राजनीति के फेस भी माने जाते हैं. तेजस्वी सूर्या से पहले बैंगलोर साउथ से कई चुनाव बीजेपी के दिग्गज नेता अनंत कुमार लड़ते थे. उनके निधन के बाद अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी अनंत कुमार दावेदार थी लेकिन बीजेपी हाईकमान ने तेजस्वी सूर्या को चुना. 2019 में सिर्फ 28 साल की उम्र में तेजस्वी सूर्या कांग्रेस के बड़े नेता बीके हरिप्रसाद को 3 लाख 30 हजार वोटों से हराकर सांसद बने थे. सौम्या रेड्डी की उम्मीदवारी घोषित होने से पहले बीजेपी तेजस्वी सूर्या को दोबारा टिकट दे चुकी है.










