Shesh Bharat: थलापति विजय की फिल्म 'जननायकन' पर लगा ग्रहण, शिवाकार्तिकेयन बनेंगे तमिलनाडु राजनीति के नए खिलाड़ी?
तमिलनाडु चुनाव से पहले थलापति विजय की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'जननायकन' सेंसर बोर्ड में फंस गई है और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. दूसरी ओर, एक्टर शिवाकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' सुपरहिट हो गई है.

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव तो होने हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ये हो रही है कि थलापति विजय का क्या होगा? जो अपना सब कुछ दांव पर लगाकर राजनीति में आए चुनाव लड़ने. सब बढ़िया चल रहा था. सारी गोटियां सेट कर दी कि एकदम चुनाव से पहले अपनी लास्ट फिल्म रिलीज कराएंगे तो चुनाव में बढ़िया माहौल बनेगा. बस ये असेसमेंट करने में जरा चूक कर दी कि लड़ किससे रहे हैं, किसका ऑफर इग्नोर कर रहे हैं.
9 जनवरी को विजय की आखिरी फिल्म जननायकन रिलीज नहीं हो पाई. सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया. हाईकोर्ट से मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है, जहां आज फैसला होगा कि जननायकन को सेंसर सर्टिफिकेट मिलेगा या नहीं. मद्रास हाईकोर्ट की एक बेंच ने सर्टिफिकेट देने के लिए कहा था. दूसरी बेंच ने मना कर दिया. इस बीच करूर हादसे को लेकर विजय सीबीआई की पूछताछ का सामना कर चुके हैं.
बीजेपी नेता के घर जलसा
पोंगल पर दिल्ली में बड़ा जलसा किया. तमिलनाडु बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने. चुनाव से पहले तमिल कनेक्ट के लिए पीएम मोदी के लिए इससे बढ़िया मौका क्या हो सकता था. दिल्ली में पोंगल जलसे में पीएम मोदी मुरुगन के घर पहुंचे थे. वहां बुलाए गए थे एक्टर शिवाकार्तिकेयन, रवि मोहन भी. जब 9 जनवरी को विजय की जननायकन रिलीज होनी थी तब शिवा कार्तिकेयन की पराशक्ति की भी रिलीज डेट थी. माना जा रहा था कि बड़ी टक्कर हो जाएगी विजय और शिवा की. पराशक्ति रिलीज भी हो गई. हिट भी हो गई. जननायकन चौखट-चौखट धक्के खा रही है.
यह भी पढ़ें...
एल मुरुगन के घर पराशक्ति की पूरी कास्ट लेकर पहुंचे थे शिवाकार्तिकेयन, रवि मोहन जहां पीएम मोदी से मिलना था. शिवाकार्तिकेयन, रवि मोहन बड़े तमिल एक्टर हैं लेकिन अराजनीतिक लोग हैं. पार्टी-पॉलिटिक्स में नहीं पड़ते. मुरुगन के घर पीएम मोदी से मुलाकात करके दोनों पर बहुत सारी बातें होने लगी हैं. अब ये पता नहीं कि केवल पोंगल सेलिब्रेशन के लिए शिवा और रवि मोहन पहुंचे या पराशक्ति के हिट होने का सेलिब्रेशन पीएम के साथ मनाया या कोई चुनावी एंगल भी हो सकता है. मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले एक आउटरीच मीटिंग के तौर पर देखा जा रहा है. जो विजय को चिढ़ाने के लिए भी हो सकता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ने ही पराशक्ति टीम को बुलाया था.
बीजेपी अपने साइड लाना चाहती है बीजेपी
तमिलनाडु में बड़ी चर्चा है कि विजय को जीवन में इतने कष्ट इसलिए भोगने पड़ रहे हैं कि बीजेपी अपने साइड लाना चाहती है जिसके लिए विजय मान नहीं रहे. उन्हें तो अकेले लड़कर तमिलनाडु का सीएम बनना है. बीजेपी को तमिलनाडु को कोई चाहिए जो चुनाव निकाल सके. विजय हाथ नहीं आ रहे तो क्या शिवाकार्तिकेयन, रवि मोहन में कोई संभावना बन सकती है? कांग्रेस ने शिवाकार्तिकेयन और रवि मोहन के साथ पीएम मोदी से मिलने पर सवाल उठाए हैं. रिलीज होने के बाद पराशक्ति को भी प्रोपेगंडा फिल्म कहा जा रहा है जिसमें इंदिरा गांधी का जिक्र किसी तारीफी अंदाज में नहीं है. शिवाकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति तमिलनाडु के 1965 के हिंदी विरोधी आंदोलनों पर आधारित है. इसमें शिवाकार्तिकेयन ने एक क्रांतिकारी छात्र नेता की भूमिका निभाई है. डीएमके ने फिल्म को द्रविड़ विचारधारा तमिल प्राइड के खिलाफ बताया है. डायरेक्टर सुधा कोंगारा ने आरोप लगाया है कि विजय के समर्थक फिल्म के बारे में वहम, अफवाहें, नेगेटिव कैंपेन चला रहे हैं. हालांकि पराशक्ति को भी रिलीज के लिए सेंसर सर्टिफिकेट लास्ट मोमेंट में ही मिला.
शिवाकार्तिकेयन की पराशक्ति पर सवाल
शिवाकार्तिकेयन SK भी पुकारे जाते हैं. एक्सपीरियंस के मामले में थलापति विजय से कहीं जूनियर हैं लेकिन अब इतने बड़े बन चुके हैं कि शिवाकार्तिकेयन तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा ब्रैंड नेम है. दोनों की पर्सनल केमेस्ट्री अच्छी मानी जाती है. SK विजय को अन्नन यानी बड़ा भाई कहते हैं. थलापति विजय और शिवाकार्तिकेयन SK ने साथ फिल्में भी की है. विजय की बड़ी फिल्म The Greatest of All Time GOAT में शिवा ने कैमियो रोल किया था. इसके बदले में विजय ने शिवाकार्तिकेयन को महंगी लक्जरी घड़ी गिफ्ट की थी.
शिवाकार्तिकेयन ने विजय की फिल्म बीस्ट के सुपरहिट गाने भी लिखे थे. ये बात अलग है कि जननायकन की रिलीज फंसने के बाद विजय के फैंस ने शिवा की फिल्म के पोस्टर फाड़कर गुस्सा जताया था. टकराव को लेकर शिवाकार्तिकेयन ने विजय को फोन कर बात की थी. उम्मीद जताई थी कि साथ रिलीज होने के बाद भी हम दोनों की फिल्में अच्छा करेंगी.
कार्तिकेयन की कहानी
टीवी की दुनिया से करियर शुरू किया. तब स्टैंड-अप कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हुआ करते थे. आगे बढ़कर शिवा ने तमिल सिनेमा में अपनी जगह बनाई और आज हिट एक्टर माने जाते हैं. पहली फिल्म 2012 में धनुष के साथ मरीना की थी. तब से कई हिट फिल्में दे चुके हैं. उनकी कंपनी शिवाकार्तिकेयन अब फिल्में भी बनाती है. lyricist और प्लेबैक सिंगिंग अलग क्वालिफिकेशन है. कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री और एमबीए करने के बाद शिवा कार्तिकेयन ग्लैमर की दुनिया में आए और छा गए. 2024 में अमरन भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पराशक्ति को भी जोरदार रेस्पांस मिल रहा है. शिवाकार्तिकेयन ने 2010 में अपनी चचेरी बहन आरती से शादी की थी. अब एक बेटी आराधना और बेटे गुगन और पावन के साथ परिवार है.
Shesh Bharat: BMC चुनाव में अन्नामलाई का बयान बीजेपी के लिए बना सिरदर्द, राज ठाकरे ने लगाई क्लास!










