दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपए, केजरीवाल ने की घोषणा, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलेंगे. इसका ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को किया. अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए 1,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता योजना का पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए मिलेंगे. इसका ऐलान पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को किया. अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के अपने वादे को आगे बढ़ाते हुए घोषणा की है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए 1,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता योजना का पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा. केजरीवाल अपनी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा के दौरान बुराड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने यह ऐलान किया.
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल ने अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए इस योजना को फिर से जनता के सामने दोहराया. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले ही इस योजना का वादा किया था, जिसका उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए 1000 रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया था.
मुफ्त बिजली पर बोले केजरीवाल
अपने भाषण में, केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार किस प्रकार से मुफ्त बिजली प्रदान कर दिल्लीवासियों के आर्थिक बोझ को कम करने में सफल रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के अधिकांश निवासियों ने कम से कम एक बार उनके जीवन में शून्य बिजली बिल का लाभ उठाया है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी पर किया वार
इसके साथ ही, केजरीवाल ने केंद्र और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी के शासन वाले किसी भी राज्य में शून्य बिजली बिल की सुविधा नहीं दी जाती. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे कुछ भी स्थायी नहीं बनाते, चाहे वह नौकरी सुरक्षा का मामला हो या अन्य कोई योजना.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बसों में लगाए गए बस मार्शलों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'ये बस मार्शल मेरे भाई हैं. मैं और मेरी पार्टी आपके लिए लड़ रहे हैं. कोई भी आपके लिए नहीं लड़ेगा.' केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात में, यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी अस्थायी अनुबंध पर हैं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी कभी भी किसी चीज को स्थायी नहीं बनाती.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT