RSMSSB: आर्मी से रिटायर्ड ऑफिसर को मिली “राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड” की कमान, आलोक राज बने नए अध्यक्ष
RSMSSB New chairman: राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा (Hariprasad Sharma) के इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के नए अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज (Retired Major General Alok Raj) को […]
ADVERTISEMENT

RSMSSB New chairman: राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा (Hariprasad Sharma) के इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी. जिसके बाद अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के नए अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज (Retired Major General Alok Raj) को कमान सौंपी गई है. जुलाई के आखिरी सप्ताह से यह पद खाली चल रहा था.
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSMSSB) के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के कार्यकाल से पहले इस्तीफा देने के बाद देर रात सरकार ने नियुक्ति कर दी है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) ने देर रात आदेश जारी करते हुए रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज को कर्मचारी चयन बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया है. ऐसे में अब आलोक राज की जॉइनिंग के साथ ही उनका कार्यकाल 3 साल तक रहेगा. जिससे लंबित पड़ी भर्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम का रास्ता साफ होगा.
जुलाई से खाली चल रहा था पद
इससे पहले पिछले माह 26 जुलाई को कर्मचारी चयन बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर को पूरा होने वाला था लेकिन 3 माह पहले ही उन्होंने अचानक अपने पद से दूरी बना ली. जिसके बाद कई नई भर्तियों पर तलवार लटकने लगी और कई परीक्षाओं के परिणाम भी अटक गए जिसके चलते बेरोजगार युवाओं ने धरना प्रदर्शन कर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग उठाई. वहीं बेरोजगारों के नेता उपेन यादव ने तो अन्न तक त्याग दिया था और तबीयत खराब होने के बावजूद ड्रिप लगाकर एक दिन पहले ही कर्मचारी चयन बोर्ड पहुंच नए अध्यक्ष की मांग की और देर रात सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए. आलोक राज के अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान के बेरोजगार युवाओं में भारी उत्साह है.
यह भी पढ़ें...
नए अध्यक्ष 37 साल तक सेना में दे चुके हैं सेवाएं
कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान के नए अध्यक्ष बने आलोक राज भारतीय सेना में 37 साल तक सेवाएं दे चुके है. आलोक राज सन 1983 में सिख लाइट इन्फेंट्री की पहली बटालियन में कमीशन बने थे और इसके साथ ही उन्होंने UN सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में अंगोला में विदेशी मिशन के साथ काम किया है. उनकी नियुक्ति के बाद बेरोजगार युवाओं को उनसे काफी उम्मीदें है. युवाओं का कहना है कि, नए अध्यक्ष भर्तियों को जल्द पूरा करें और कई भर्तियों के परिणाम अटके पड़े है उन्हें जल्द जारी कर युवाओं को राहत दे.