राज्य के बजट में डेस्टिनेशन वेडिंग को भी मिलेगा बढ़ावा, सरकार ने दी ये सौगात, जानें
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इस साल के बजट में पर्यटन विकास कोष के लिए 1500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई. जिसमें डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेंटर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. साथ ही माउंट आबू, सिरोही, […]

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के इस साल के बजट में पर्यटन विकास कोष के लिए 1500 करोड़ रुपए की घोषणा की गई. जिसमें डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेंटर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. साथ ही माउंट आबू, सिरोही, जोधपुर और उदयपुर में गोल्फ कोर्स के लिए 125 करोड़ का फंड दिया जाएगा.
राज्य में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक लिहाज से महत्वपूर्ण स्मारक, मंदिर संरक्षण और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी 140 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास कार्य के लिए 176 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें...
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) अध्यक्ष और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि बजट से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. राठौड़ ने बताया कि आरटीडीसी कर्मचारियों समेत तमाम कर्मचारियों को ओपीएस की घोषणा के साथ ही राजस्थान का बजट जनकल्याणकारी बजट है.
साथ ही निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि बजट में छात्र, युवा, महिला, किसान, बेरोजगार और मजदूर का भी विशेष ध्यान रखा गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश बजट से जन कल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं वो ऑफिसर जिसकी गलती की वजह से सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, जानें










