प्रतापगढ़: पति को बंधक बनाकर उसके सामने पत्नी के साथ करते थे ये सब, चोर के फोन ने किया गैंग का पर्दाफाश
गैंग ने जिस भी दंपति को पकड़ा उसने कभी पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई. चोरी के इल्जाम में गैंग का एक सदस्य पकड़ा गया. जब उसका वीडियो खंगाला तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. फिर खुला इस राज.
ADVERTISEMENT

राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक ऐसी खबर सामने आई जो OTT पर क्राइम के हाई स्टार्ड वेब सीरीज को भी फेल कर दे. ऐसा अपराध जो अंदर तक कपां दे. ऐसा मंजर जिसे जानकार खून खौल उठे. ऐसा वहशियानापन कि शैतान भी शरमा जाए. दिन में मजदूर, कामगार और रोजी-रोटी में लगे कुछ लोग रात में हैवान बन जाते थे. फिर वो करते थे जिसकी कल्पना किसी ने सपने भी न की हो.
पति के सामने ही पत्नी के साथ गैंगरेप, भाई के सामने ही बहन की इज्जत लूटी जाती थी. प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में लूट की साजिश के आरोप में कुछ बदमाश पकड़े जाते हैं. जब उनके मोबाइल फोन की जांच होती है तो उसमें मिले वीडियो होश उड़ा देने वाले होते हैं.
मोबाइल फोन में गैंगरेप के ऐसे वहशियाना वीडियोज, जिसे देखकर शैतान को भी शर्म आ जाए. महिलाओं को ऐसी-ऐसी यातनाएं दी गईं थीं, उनके साथ आरोपी इतनी वहशियाना हरकतें करते दिख रहे थे कि अगर इन्हें फांसी की सजा भी दी जाए तो शायद वो भी कम होगी.
अलवर के थानागाजी का वो केस याद है?
2019 में अलवर के थानागाजी का वो केस याद कीजिए, जब एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी सुनसान रास्ते के किनारे बैठे कुछ बदमाशों ने बाइक रोक ली. उसके पति के सामने ही महिला की कई आरोपियों ने इज्जत लूट ली.
यह भी पढ़ें...
हमारे ही समाज में हमारे ही बीच ऐसे लोग थे और किसी को कानों-कान खबर तक न थी. धरियावद से इन पांचों आरोपियों को तीन साल पहले जनवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था. इन पर चल रहा केस अपनी सुनवाई के आखिरी दौर में है. प्रतापगढ़ धरियावद मामले की चार्जशीट जिसने भी पढ़ी उसकी रुह कांप उठी. चार्जशीट में जो बातें लिखी हैं, आरोपियों पर जो इल्जाम हैं, ऐसा तो शायद कोई हैवान ही करता होगा.
दिन में दिहाड़ी मजदूर और रात में शैतान
दिन में दिहाड़ी मजदूर बनकर काम करते थे. सूरज ढलते ही ये साफ-सुथरे कपड़े पहनकर जिम में कसरत करते और जब रात हो जाती, तो सड़क के किनारे एक सुनसान जगह पर बैठकर शराब पार्टी करते. इसके बाद तो इन बदमाशों के सिर पर ऐसा शैतान सवार होता था कि बस ये सड़क के किनारे गिद्ध की तरह अपने शिकार के इंतजार में घात लगाकर बैठे रहते थे.
जैसे ही सड़क पर कोई बाइक आती तो ये उसे रोक लेते. खास तौर पर ऐसी बाइक जिसपर कोई महिला और पुरुष दोनों सवार हों. बाइक को रोकने के बाद आरोपी महिला को अपने साथ ले जाते. उसके साथ वाले पुरुष को बंधक बना लेते. इसके बाद वहां मौजूद हर शख्स महिला के साथ दो दो बार रेप करता, वो भी उसके पति की आंखों के सामने. जो महिलाएं विरोध करती थीं, उनके साथ मारपीट भी की जाती थी. गैंगरेप का वीडियो भी बनाया जाता था, जिसकी वजह से इस घटना के बारे में किसी ने पुलिस को खबर तक नहीं की, क्यों कि उन्हें डर था कि अगर ये वीडियो लीक हुआ तो उनकी बदनामी हो सकती है.
इतनी वारदातें कर चुके जिनकी कोई गिनती नहीं है
पकड़े गए आरोपियों ने रेप और गैंगरेप की वारदात कबूल किया, लेकिन इन्हें ये याद नहीं कि अब तक इन्होंने कितनी महिलाओं और कितनी लड़कियों के साथ गैंगरेप किया है. पुलिस के सामने आरोपियों ने बताया कि इतनी वारदातें कर चुके हैं कि जिसकी कोई गिनती ही नहीं.
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने इन बदमाशों को लूट के शक में पकड़ा था. जब इनके फोन चेक किए तब जाकर पता चला कि अंदर तो खेल कुछ और ही चल रहा था. आरोपियों के फोन में गैंगरेप के इतने वीडियो मिले कि पुलिस का सिर भी चकरा गया. किसी तरह से पीड़ित महिलाओं की तलाश कर पुलिस उनतक पहुंची थी, लेकिन बदनामी के डर के किसी ने अपने साथ घटना होने की बात नहीं कुबूल की. पुलिस ने दो महिलाओं को काफी समझाया-बुझाया, उन्हें इस बात का पक्का यकीन दिलवाया कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. किसी को इस घटना के बारे में पता नहीं चलेगा, तब जाकर दोनों महिलाएं पुलिस के सामने कुछ बोलने को राजी हुईं.
महिलाओं की आपबीती सुनकर खौल उठा खून
पुलिस और महिला अधिकारियों के सामने पीड़त महिलाओं ने जो बयान दर्ज करवाए, उसे सुनकर वहां मौजूद अधिकारियों के खून खौल उठे. आरोपियों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप तो किया ही उन्हें ऐसी-ऐसी यातनाओं से गुजरना पड़ा जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है.
गैंग के 7 लोग पकड़े गए हैं
अब तक कुल 7 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें दो तो सगे भाई हैं. आरोपी पुष्कर और दीपक की तो छोटी-छोटी बच्चियां भी हैं. अन्य आरोपियों में दीपक कीर, उमेश कीर, इरफान, प्रकाश मीना और जमना शंकर मीना शामिल हैं. इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई अपने आखिरी दौर में है. सजा का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. अब तक 145 से ज्यादा दस्तावेज और सबूत अदालत में पेश हो चुके हैं. एक मामले में 24 और दूसरे केस में 28 गवाह हैं. हाईकोर्ट में आरोपियों की जमानत याचिकाएं भी खारिज की जा चुकी हैं. पीड़ितों के परिजनों को इस बात का यकीन है कि जल्द ही इनके लिए सज़ाए-मौत मुकर्रर की जाएगी.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
पाली: पति के दोस्त पर पत्नी का आया दिल, फिर रची खौफनाक साजिश, जमीन चीरकर ऐसे बाहर निकली सच्चाई