Rajasthan Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, जानें लेटेस्ट रेट
17 मई को सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Gold Price Today: आज सोने (Gold rate today in jaipur) की कीमतों में सुस्ती और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चांदी (silver price today) की कीमतों ने तो अपने सारे पिछले रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं. बता दें कि चांदी की कीमत आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 75000 हजार से ज्यादा है जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो 88 हजार के पार पहुंच गई है.
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से जारी किए भाव के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 75,300 रुपये, 22 कैरेट सोना 70,800, 18 कैरेट सोना 60,600 और 14 कैरेट सोने का भाव 40,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
पिछले 3 दिनों में ऐसे बदला सोने का भाव
15 मई को प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74550 रुपये थी जो अगले दिन बढ़कर 75350 रुपये हो गई. हालांकि 17 मई को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 50 रुपये की गिरावट के साथ सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75300 रुपये रहा.
चांदी की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
जयपुर के सर्राफा बाजार में 400 रुपये की तेजी के साथ 17 मई को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 88650 रुपये प्रति किलो रहा. इससे पहले 16 मई को चांदी का भाव 88250 रुपये प्रति किलो था. वहीं 15 मई को चांदी का भाव 86600 रुपये प्रति किलो था. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी का भाव अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है जिसके बाद निवेशकों में खुशी का माहौल है.
ADVERTISEMENT