Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ेगी ठिठूरन, 25-26 नवंबर को कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी
राजस्थान में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण अगले चार दिन तक ठंडी उत्तरी हवाएं चलेंगी और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. 27 नवंबर के बाद मौसम थोड़ा नरम पड़ सकता है, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ठंड फिर तेज होने के संकेत हैं.

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड एक बार फिर करवट लेने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से आज से अगले दो दिन तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. 25 से 26 नवंबर के बीच जयपुर सहित कई जिलों में तेज और ठंडी उत्तरी हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. मैदानी इलाकों में पारा सामान्य से नीचे जाने का अनुमान है.
18 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर
बीती रात जयपुर समेत 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा. हवा की गति कमजोर होने और विंड पैटर्न में बदलाव के कारण मौसम शुष्क बना रहा. साथ ही औसतन 75% आर्द्रता रिकॉर्ड की गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार रात से ठंडी उत्तरी हवाएं फिर सक्रिय होंगी, जिससे तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी.
इन शहरों में रही ठंड
राजस्थान के कई हिस्सों में बीते दिनों की ठंड अभी भी असर दिखा रही है. कुछ जिलों में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी जरूर हुई लेकिन ठिठुरन कम नहीं हुई.
यह भी पढ़ें...
- सीकर - 8.5°C
- दौसा- 9.3°C
- नागौर- 8.9°C
- जालोर- 8.6°C
27 नवंबर के बाद फिर बदलेंगे हालात
मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 से 29 नवंबर के बीच दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने लगेगी, जिससे दिन में मौसम शुष्क रहेगा और ठंड की तीव्रता कुछ कम हो सकती है. हालांकि नवंबर के अंत में हिमालय में बर्फबारी का दौर शुरू होने के संकेत हैं. ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान की ठंड और बढ़ने की पूरी संभावना है.
किस जिले में कितना न्यूनतम तापमान
राजस्थान में बीती रात न्यूनतम तापमान में विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्तर पर ठंड दर्ज की गई. अजमेर में पारा 13.2°C, जयपुर में 13.3°C और प्रतापगढ़ में 14.1°C रहा. वहीं बाड़मेर में सबसे ज्यादा 15.6°C तापमान दर्ज हुआ. चित्तौड़गढ़ 11.6°C, भीलवाड़ा 11.4°C, डबोक 11.1°C और करौली 10.8°C रहा.
वनस्थली, अलवर और झुंझुनूं में तापमान 10.0°C से थोड़ा ऊपर रहा. जोधपुर में 10.6°C, जैसलमेर 11.9°C, बीकानेर 12.0°C और कोटा में 12.4°C दर्ज किया गया. वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 9.1°C और श्रीगंगानगर में 10.5°C मापा गया, जो कि प्रदेश के ठंडे इलाकों में शामिल रहे.
चार जिलों में बादलों की हलचल
अगले 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन सोमवार से आसमान साफ होते ही ठंड फिर तेज होगी और पारा गिरेगा.
ये भी पढ़ें: दुल्हन बनीं NRI अरबपति की बेटी, उदयपुर में लाल लहंगे में ढाया कहर, Photos पर हार बैठेंगे दिल










