राजस्थान के धौलपुर में शराब पीकर गाड़ी चलाते इस ASI का वीडियो वायरल, मचा बवाल, तुरंत हुई कार्रवाई

धौलपुर में ASI योगेश तिवारी का शराब पीते हुए गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल होने पर उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. वीडियो खुद फेसबुक पर पोस्ट करने से मामला तेजी से फैल गया और अब पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

NewsTak
social share
google news

राजस्थान के धौलपुर जिले में बसई नवाब पुलिस चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) योगेश तिवारी का शराब पीते हुए गाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एएसआई अपने साथियों के साथ कार में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि यह वीडियो किसी ने चोरी-छिपे नहीं बनाया, बल्कि खुद एएसआई योगेश तिवारी ने ही 23 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1:47 बजे अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट कर दिया. 

जैसे ही वीडियो सामने आया लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया और इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस वाले ही ड्रिंक एंड ड्राइव करेंगे तो आम जनता कानून का पालन कैसे करेगी?

यह भी पढ़ें...

एसपी ने किया निलंबित

सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद को देखते हुए धौलपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विकास सांगवान ने तुरंत एक्शन लेते हुए एएसआई योगेश तिवारी को सस्पेंड कर दिया. 

एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि घटना वाले दिन एएसआई छुट्टी पर थे लेकिन शराब के नशे में वाहन चलाना और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करना बड़ा अपराध है जिस पर सख्त कार्रवाई जरूरी थी.

अब होगी डिटेल जांच

मामले की जांच सैपऊ सीओ को सौंपी गई है. जांच में अगर कोई अन्य पुलिसकर्मी इसमें शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है. पहली बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है. वहीं दोबारा अपराध करने पर यह सजा बढ़कर 15,000 रुपये जुर्माना और दो साल की जेल तक हो सकती है.

कानून पालन करवाने वाले ही जब नियम तोड़ें तो स्वाभाविक है कि जनता सवाल जरूर उठाएगी. यह मामला पुलिस विभाग की छवि सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत पर भी सवाल छोड़ता है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ेगी ठिठूरन, 25-26 नवंबर को कड़ाके की सर्दी का अलर्ट, IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी

    follow on google news