चार्ट युद्ध के बाद अब बागपत में हुआ ‘लहंगा वॉर, दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, बाजार में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के बागपत के बावली रोड मार्केट में शादी का लहंगा दिखाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया. कहासुनी के दौरान मारपीट इतनी बढ़ी कि उस्मान पक्ष के हारून नामक व्यक्ति की मौत हो गई. इसमें शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है. इस बीच पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूरे बाजार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Two shopkeepers clashed in Baghpat over displaying a lehenga.
बागपत में लहंगा दिखाने को लेकर भिड़े दो दुकानदार 
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बागपत में चार्ट वाले युद्ध के बाद अब इलाके में लहंगा युद्ध चर्चा है. दरअसल, यहां शादी के लहंगे को लेकर भयंकर बवाल हो गया. देखते-ही-देखते दो दुकानदारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मामला एक ग्राहक को लहंगा दिखाने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही मिनटों में बहसबाजी हाथापाई में बदल गई. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई.

इस झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह घटना बागपत के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली रोड मार्केट की है. लहंगा दिखाने को लेकर दो व्यापारियों के बीच शुरू हुए इस विवाद की चर्चा अब इलाके में हर तहफ हो रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, बावली रोड मार्केट में दोपहर के समय कुछ लोग उस्मान की दुकान में शादी का लहंगा खरीदने पहुंचे. इस बीच एक दूसरा दुकानदार नवाब की शॉप में काम करने वाले लड़कों ने उन ग्राहकों को दी और अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश की. आरोप है कि वो उन ग्राहकों अपने साथ ले भी गए. बस यही बात उस्मान पक्ष को नागवार गुजरी. उसने इसका इसका विरोध किया.

यह भी पढ़ें...

मामला कहासुनी से शुरू हुआ और देखते-देखते कुछ समय बाद मारपीट तक जा पहुंचा. इस बीच जमकर हाथापाई हुई. मौके पर उस्मान पक्ष का एक हारून शख्स जमीन पर गिर पड़ा. आनन फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेज शव

इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि हारून के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिले. ऐसे में शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसे हार्ट अटैक आया होगा. हालांकि, असली वजह अभी साफ नहीं है. अब मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का राज खुलेगा.

पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झगड़े में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच तनाव की स्थिति देखते हुए एहतियातन बाजार में पुलिस की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: शादी में पहुंची दूल्हे की एक्स...एक एक कर खोल दिए सारे राज, भड़के बारातियों ने कर दी पिटाई

    follow on google news