‘दिमाग न खराब हो... मैं मंत्री हूं’, बलिया में पुल चालू करने पर भड़के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक इंजीनियर को फटकार लगाते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है कि वीडियो में मंत्री अधिशासी अभियंता से अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक पुल को बिना बताए खोलने से नाराज थे.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री जी एक इंजीनियर को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, दावा है कि परिवहन मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र बलिया में एक पुल को बिना बताए खोलने से नाराज बताए जा रहे हैं.
इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता को डाटते हुए कहते है, "ज्यादा दिमाग न खराब हो. मैं यहां का विधायक और मंत्री हूं. आपने मुझे बिना बताए पुल खोल दिया. मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर काम कर रहे हैं."
"क्या आप यहां से चुनाव लड़ रहे हैं?"
हालांकि, बताया जा रहा कि इस दौरान परिवहन मंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन, माना जा रहा है कि मंत्री जी इंजीनियर पर बहुजन समाज पार्टी के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रहे थे. मंत्री ने कहा,
यह भी पढ़ें...
"क्या आप यहां से चुनाव लड़ रहे हैं? क्या बसपा आपको टिकट दे रही है? हो सकता है कि विधायक आपको टिकट दिलाने में मदद कर रहे हों."
"पुल खोलने का कई बार कर चुके थे अनुरोध": मंत्री
इस मामले की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया को बताया कि अधिशासी अभियंता से पुल को खोलने को लेकर कई बार अनुरोध किया था. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने पुल नहीं खोला और औपचारिक परीक्षण और प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव का हवाला देते रहे. मंत्री ने बताया कि इस बीच मंगलवार को अचानक, बिना हमारी अनुमति और सूचना के पुल खोल दिया. इस दौरान उन्होंने आराेप लगाया कि इंजीनियर ने किसी व्यक्ति के प्रभाव में आकर पुल खोल दिया, जिससे हमें श्रेय न मिले.
"कोई अधिकारी इतना शक्तिशाली कैसे हो सकता है?"
मंत्री ने आगे कहा, "इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी. उन्होंने कहा,
"2015 से, पूर्व भुगतान के बावजूद यहां एक नाली तक नहीं बनी है. इस सरकार में कोई अधिकारी इतना शक्तिशाली कैसे हो सकता है? वह मंत्री, विधायक और यहां तक कि नगर पालिका अध्यक्ष की भी अनदेखी कर रहा है. जरूर कोई उच्च सुरक्षा वाला होगा."
पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री
आपको बता दें कि मंत्री दयाशंकर सिंह बीती रात बलिया के कटहल पहुंचे थे. यहां वे एक नाले पर बने पुल का निरीक्षण करने निकल गए. इस बीच उन्हें पता चला कि पुल काे बिना किसी उद्घाटन के ही लोगों के लिए खोल दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि इसी बात से नाराज मंत्री जी मौके पर मौजूद इंजीनियर पर भड़क गए.
खतरे को देखते हुए चालू किया पुल : पीडब्ल्यूडी
वहीं, आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी के एक्सइन ने कहा कि अभी पुल का उद्घाटन नहीं किया गया है. आवागमान ठीक से हो सके इसलिए अभी सिर्फ पुल और सड़क को चालू किया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके में बाढ़ आई हुई है. इससे कटहल नाला भर गया है.उन्होंने कहा कि पुल पुराना है, जिससे उसकी एप्रोच की मिट्टी सरक रही थी. ऐसे में खतरे को देखते हुए पुराने पुल को बंद करके नए पुल को चालू कर दिया गया था, जिससे कोई हादसा न हो.