नीले ड्रम के बाद झांसी में ब्लू बॉक्स केस, 2 पत्नियों वाले बुजुर्ग रामसिंह ने गर्लफ्रेंड के साथ क्या किया?...बक्से से टपका पानी तो हुआ खुलासा
Jhansi murder case: यूपी के झांसी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दो शादियां कर चुके रिटायर्ड रेलकर्मी ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को नीले बक्से में रखकर जलाया और राख नदी में बहा दी? क्या है इस पूरे हत्याकांड की कहानी? बेटे समेत दो आरोपी हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार?

मेरठ के नीले ड्रम के बाद झांसी में नीला बॉक्स केस सामने आया है. इस बार कहानी थोड़ी उल्टी है. मेरठ के नीले ड्रम में पति का शव मिला था. झांसी के नीले बॉक्स में गर्लफ्रेंड की अस्थियां मिलने का दावा किया गया है. आरोपी बुजुर्ग है और पहले से उसकी दो पत्नियां हैं. बावजूद इसके वो एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था. बॉक्स बरामद होने के बाद आरोपी के बेटे समेत 2 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में जो कहानी सामने आई है वो सिर चकरा देने वाली है.
शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात सर्द हवाएं कंपकपा रही थीं. आसमान हल्की धुंध से ढक चुका था. तभी झांसी पुलिस के कंट्रोल रुम में घंटी बजी. उधर से आने वाली आवाज एक लोडर के ड्राइवर की थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके लोडर में एक बक्सा लोड किया गया था. उसे आशंका है कि उसमें कुछ गलत है. बक्से से पानी टपक रहा था. ड्राइवर ने बताया कि उस बॉक्स के साथ कुछ और सामान था. एक व्यक्ति भी साथ में था. बॉक्स को उसने शहर कोतवाली क्षेत्र में एक घर के सामने उतारा है. ड्राइवर की निशानदेही पर पुलिस उस घर तक पहुंची. पता चला जहां बॉक्स उतारा गया है वहां रामसिंह की दूसरी पत्नी गीता रहती है. पुलिस ने बॉक्स चेक किया तो उनके होश फाख्ता हो गए.
बॉक्स में कुछ जली तो कुछ अधजली हड्डियां थीं
पुलिस ने गीता से बॉक्स खोलने को कहा. नीले रंग का बॉक्स खुला तो उसमें कुछ जली तो कुछ अधजली हड्डियां थीं. पता चला वे मानव अस्थियां हैं. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. मौके से सबूत इकट्ठा किए गए और अस्थियों को जांच के लिए भेज दिया गया. मौके से रामसिंह के बेटे नितिन समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई.
यह भी पढ़ें...

दो पत्नियां और लिव-इन की कहानी आई सामने
पूछताछ में पता चला कि रामसिंह रेलवे में नौकरी करता था. वो अब रिटायर हो चुका है. यानी राम सिंह की उम्र 60 साल से अधिक है पर शौक ऐसे कि युवा भी शरमा जाएं. राम सिंह की पहली पत्नी सीपरी बाजार थाना इलाके में रहती है. रामसिंह के बच्चे बड़े हो चुके हैं. इधर दो पत्नियों को छोड़ आरोपी रामसिंह प्रीती नाम की महिला के साथ लव-इन में रहता था.
बुजुर्ग रामसिंह ने गर्लफ्रेंड को क्यों मारा?
अब सवाल ये है कि रामसिंह ने गर्लफ्रेंड को क्यों मारा? दूसरी पत्नी गीता ने बताया कि उनके पति रामसिंह जिस महिला के साथ रहते थे वो उनसे पैसे ऐंठती थी. वो लाखों रुपए मांग चुकी थी. आए दिन पैसों की मांग करती थी. इससे परेशान रामसिंह ने उसकी हत्या कर दी. अब सवाल ये है कि उसने शव का क्या किया?
लकड़ियां इकट्ठा करता था रामसिंह
बताया जा रहा है कि रामसिंह रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. उसका संपर्क प्रीती से हो गया. वो रिटायर होने के बाद प्रीती के साथ रहने लगा. 8-10 दिन पहले उसे सीपरी बाजार थाना इलाके के ब्रह्मनगर में किराए का कमरा लिया. वहीं रहने लगा. स्थानीय लोगों ने यूपी तक को बताया कि एक-दो दिन पहले से वो घर में लकड़ियां लेकर जाता था. किसी को लगा खाना बनाने के लिए ले जा रहा है कि तो किसी को लगा आग तापने के लिए. उसके घर से नीले रंग का लोहे का बड़ा बॉक्स जब निकालकर लोडर में लादा गया तब भी लोगों ने देखा था. उन्हें क्या पता कि उसमें अधजली हड्डियां और राख है.

लोडर ड्राइवर ने क्या बताया?
लोडर के ड्राइवर जयसिंह पाल ने बताया कि सकरी के पास पहाड़ है. वहां उसे बुलाया गया. लोहे का एक बड़ा बाक्स और कुछ सामान चीलों वालों की गली में ले जाने के लिए बोला गया. 400 रुपए किराया ऑफर किया गया. गाड़ी बुक करने वाला मोहल्ले का एक लड़का था. जब जयसिंह गया तो वहां राम समेत 3 लोग और थे. रामसिंह का लड़का नितिन भी था. सभी ने बॉक्स लोड किया. जयसिंह को आशंका हुई. उसने पूछा- बक्से में क्या है? चेतन ने जवाब दिया- कुछ नहीं घर का सामान है.
रामसिंह के मन में बार-बार शंका हो रही थी. उसे लगा कि चेतन उससे कुछ छुपा रहा है. उसने बॉक्स चेतन के बताए पते पर घर के बाहर रखवाकर अपने अपने घर लौट आया. उसने ये बात अपने भाइयों को बताई. फिर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने चेतन समेत 3 लोगों हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी रामसिंह फरार है.
बॉक्स में क्या मिला?
जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो उसने कुछ राख पानी में भीगी हुई...कुछ अधजली हड्डियां, एक प्लास्टिक की बाल्टी पड़ी थी. इसी पानी के बॉक्स से टपकने पर ड्राइवर जयसिंह को आशंका हुई थी.
जिसके घर में मिला बॉक्स उसने क्या बताया
बॉक्स रामसिंह की दूसरी पत्नी गीता के घर पहुंचाया गया था. जब पुलिस ने गीता से पूछताछ की तो प्रीती नाम की महिला की हत्या की जानकारी सामने आई. पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह के मुताबिक गीता ने बताया है कि वो (मृतका प्रीती) उसके पति से लगातार पैसों की मांग करके उन्हें परेशान कर रही थी. उसी से तंग आकर उसकी हत्या कर दी गई है. गीता का दावा है कि ये बात उसके पति रामसिंह ने ही बताई है.

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने महिला की हत्या कर लोहे के बॉक्स में रखकर जला दिया. जलने के बाद राख को कहीं नदी में बहा दिया और हड्डियां बॉक्स में भरकर दूसरी पत्नी के पास बेटे के जरिए पहुंचवा दिया. पुलिस ने मामले में टीम गठित कर दी हैऔर आरोपी रामसिंह की तलाश जारी है.
फेसबुक पर अफेयर, पड़ोसी से अवैध संबंध…सहारनपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारा










