पत्नी के अफेयर के शक में पति ने होटल में युवक की कर दी पिटाई, सच सामने आई तो उड़ गए होश

Jhansi News: झांसी जिले के मऊरानीपुर में एक पति ने गुस्से में होटल में घुसकर एक युवक की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी उस युवक के साथ होटल में थी. लेकिन सच कुछ और निकला.

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को जानकारी मिली की उसकी पत्नी होटल में अपने प्रेमी के साथ रंगरलिया मना रही है. ऐसे में गुस्से से बौखलाया पति आगबबूला होकर होटल में पहुंच गया. यहां उसने एक युवक को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. हैरानी की बात है कि महिला के पति ने जिस युवक को मारा वो निर्दोष निकला. पीड़ित युवक ने सिर्फ महिला को होटल से बाहर निकलने में मदद की थी. लेकिन गुस्साए पति ने उसे बेरहमी से पीट दिया. अब इस पूरी घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.   

दरअसल, ये मामला झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर होटल में उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया और युवक के साथ मारपीट कर दी. इस बीच जब बीच बचाव के लिए पीड़ित के परिजन पहुंचे तो ओरापी ने उनपर भी हमला बोल दिया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करावाया गया है.

क्या था मामला?

पीड़ित युवक की पहचान सोनू उर्फ प्रमोद आर्य के रूप में हुई है. सोनू का कहना है कि वो किसी काम ने होटल में गया हुआ था. इस बीच एक महिला का पति कुछ लागों से साथ वहां पहुंच . इसी दौरान महिला ने सोनू से होटल से बाहर निकलने के लिए हेल्प मांगी. लेकिन इसी बीच महिला के पति ने दोनों को देख लिया. उसके बिना कुछ जाने ही युवक को ही अपनी पत्नी का प्रेमी समझ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. वहीं महिला की पत्नी और उसका कथित प्रेमी वहां से फरार हो गए. लेकिन गलतफहमी में ही महिला के पति ने उसके परिजनों को पकड़कर पीटा दिया.

यह भी पढ़ें...

पत्नी ने किया खुलासा

पति मुकेश आर्य के अनुसार, उसे किसी ने बातया था कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ होटल में है. इस दौरान जब वो मौके पर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को साेनू के साथ देख लिया. ऐसे में वो अपना आपा खो बैठा और सोनू की पीटना शुरू कर दिया. वहीं महिला ने कहना है कि मामले में जिस युवक का नाम लिया जा रहा है. उससे मेरा कोई कोई संबंध नहीं है. मैं तो किसी और शख्स से मिलने के लिए होटल गई थी. लेकिन मेरे घरवालों ने पड़ोसी सोनू को गलतफहमी में पकड़ लिया.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. घटना की जानकारी देते हुए मऊरानीपुर के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि जयंती पैलेस के पास प्रमोद को राजेश, मुकेश और अन्य लोगों ने किसी गलतफहमी के चलते मारपीट कर दी. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Instagram पर शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार… दो बच्चों की मां 16 साल के लड़के संग हुई फरार

    follow on google news