CO Anuj Chaudhary Promotion: संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी काे मिला प्रमोशन, अब ASP बनकर संभालेंगे कमान
CO Anuj Chaudhary Promotion: अक्सर अपनी सख्त कार्यशैली और बेबाक बयानों के लिए पहचाने जाने वाले संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का प्रमोशन हो गया है. अब उन्हें ASP बनाया गया है.
ADVERTISEMENT

CO Anuj Chaudhary Promotion: उत्तर प्रदेश के जिले संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात चर्चित CO अनुज चौधरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, उनका ASP यानी एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर प्रमोशन हो गया है. प्रमोशन के आदेश के बाद उनके सहकर्मियों और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है. SP केके बिश्नोई और ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उनके कंधे पर अशोक स्तंभ लगाया.
कौन हैं CO अनुज चौधरी?
आपको बता दें कि अनुज चौधरी 2012 के PPS अफसर हैं. वे पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के जरिए आए थे. अनुज चौधरी अक्सर अपनी दबंग और बेबाक कार्यशैली के लिए लिए जाने जाते हैं. संभल में हुई हिंसा के दौरान उनकी कार्रवाई ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था. इसके साथ ही किष्किंधा रथयात्रा के दौरान उन्होंने हाथ में गदा ले लिया था, इसके बाद उनकी ये उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
होली पर दिया बयान हुआ वायरल
CO अनुज चौधरी का होली पर दिया गया एक बयान कफी चार्चा में रहा था. होली के दौरान उन्होंने कहा था कि 'होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुमा 52 बार'. उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा.' इस टिप्पणी के बाद अनुज चौधरी और भी चर्चाओं में आ गए थे.
यह भी पढ़ें...
फिटनेस के प्रति समर्पण
अनुज चौधरी को एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण के लिए भी फेमस हैं. कई लोगों मानते हैं कि अनुज चौधरी की कार्यशैली ने पुलिस विभाग की छवि को बेहतर बनाया है.