UP TGT written exam: यूपी में 18-19 दिसंबर को होने वाली TGT लिखित परीक्षा टली, जानें अब कब होगा एग्जाम
UP TGT written exam: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती से जुड़ी बड़ी घोषणा करते हुए 18 और 19 दिसंबर 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है. आयोग के उप सचिव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि आयोग ने कहा है कि नई परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

UP TGT written exam
UP TGT written exam: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल,आयोग ने टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के उप सचिव ने इसके लेकर आदेश जारी किया. आपको बता दें कि ये परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी.
लेकिन इस बीच मंगलवार को आयोग की बैठक में परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया. आयोग के अ परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. वहीं, परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी गई है.
यहां देखें ऑफिशियल लेटर

खबर अपडेट की जा रही है...










