कंडोम, नगदी और सीसीटीवी… वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, भाजपा नेत्री का पति निकला फ्लैट का मालिक

वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करते हुए स्पा सेंटर और फ्लैट से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दाैरान पुलिस ने मौके से 9 महिलाओं सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसक साथ ही यूज्ड और नयूज्ड कंडोम के अलाव नकदी भी बारमद किया गया है. पुलिस ने अब दोनों जगहों की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है. जिन जगहों पर छापा पड़ा है वे भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

UP News
UP News
social share
google news

UP News: वाराणसी पुलिस ने शहर के स्पा सेंटर और फ्लैट पर छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान यहां सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी सामने आई. पुलिस ने मौके से 9 महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. अब पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित स्पा सेंटर और फ्लैट को सीज कर दिया है. इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने जिन स्थानों पर छापा मारा है वे भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव के नाम से जुड़े बताए जा रहे हैं. आरोप सामने आने के बाद इलाके में राजनीतिक माहौल गर्मी गया है और मामले को लेकर चर्चा होने लगी है.

मौके से आपत्तिजनक चीजें हुई बरामद

दरअसल, वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्र का है. यहां मेलोडी स्पा और कन्हैया लाल सर्राफ वाली बिल्डिंग के फ्लैट पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान मौके पर पुलिस के आने से हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सभी लोग इधर उधर भागने लगे. इस दौरान पुलिस को मेलोडी स्पा सेन्टर से 4 महिलाएं और 4 पुरुष मिले. साथ ही मौके से कुल 23,100 रूपये, यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम भी बरामद किए गए. वहीं एक अन्य फ्लैट से 5 महिलाएं के मिलने के साथ ही यहां से भी यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम मिले हैं.

ये पढ़ें: बारात आई, जयमाला हुई…फेरों के लिए बुलाया तो दुल्हन हो गई लापता! उन्नाव की दूल्हे के साथ ये क्या हुआ

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने फ्लैट और स्पा सेंटर किया सीज

अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मेलोडी स्पा और फ्लैट को सीज कर दिया है. साथ ही पूछताछ के बाद फ्लैट और मेलोडी स्पा के संचालन से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अब फ्लैट और स्पा सेंटर को सीज कर दिया है. साथ ही यहां की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

सामने आया भाजपा नेत्री का नाम

बताया जा रहा है कि जिन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है ये दोनों जगह भाजपा नेत्री शालिनी यादव के पति अरुण यादव से जुड़ी हुई है. गौरतलब है कि शालिनी यादव साल 2017 में वाराणसी नगर निगम के मेयर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है. उन्हें इस सीट पर 113345 मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं, साल 2019 में वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई थी. इसके बाद उन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. हालांकि, इसके बाद शालिनी यादव ने 24 जुलाई 2023 को भाजपा ज्वाइन कर ली. अब इस मामले में उनका नाम सामने आने के बाद से इलाके की राजनीति गर्मा गई है.

ये भी पढ़ें: मेरठ: सुहागरात पर दूल्हा हुआ फरार...5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई ये हैरान करने वाली वजह

    follow on google news