राजद ने हाजीपुर स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर लगाया गड़बड़ी का आरोप, आधी रात अचानक बंद हुआ सीसीटीवी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बाद हाजीपुर के EVM स्ट्रांग रूम को लेकर सियासी बवाल मच गया है. राजद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि आधी रात स्ट्रांग रूम का CCTV कैमरा बंद कर दिया गया और वाहनों की आवाजाही संदिग्ध है. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे.

राजद ने हाजीपुर स्ट्रांग रूम पर गड़बड़ी का लगाया आरोप
राजद ने हाजीपुर स्ट्रांग रूम पर गड़बड़ी का लगाया आरोप
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के बाद EVM को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला भी होगा. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल ने वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित EVM स्ट्रांग रूम को लेकर बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. राजद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि, मतगणना में गड़बड़ी के लिए सीसीटीवी कैमरे को बंद किया गया है. वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने मतगणना केंद्र से आवाजाही कर रही गाड़ियों पर सवाल खड़ा किया है.

राजद ने वीडियो पोस्ट कर उठाए सवाल

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है. मध्य रात्रि पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है. @ECISVEEP(चुनाव आयोग) जवाब दें.

उन्होंने आगे कहा कि, 

यह भी पढ़ें...

देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है. चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है. दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा. ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.

वीडियो में क्या-कुछ दिख रहा?

राजद द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में पीछे से एक शख्स कह रहा है कि, 129 महनार विधानसभा का सीसीटीवी कैमरा बंद हो चुका है. अभी रात का 11:53 बज रहा है. आगे वह शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि देखिए बड़ा खेला हो रहा है. उसी वक्त एक पिकअप वैन बाहर निकलते हुए भी नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

महुआ विधायक राकेश रौशन ने कही ये बात

इस मामले में महुआ से मौजूदा विधायक राकेश रौशन ने कहा कि, अगर हमलोग आवाज नहीं उठाते तो यह कार्रवाई नहीं होती. इसलिए प्रशासन और निर्वाचन आयोग को ध्यान देना चाहिए कि जिस तरीके से निष्पक्ष चुनाव हुआ है, उसी तरह से आगे भी काम होना चाहिए. हम अपने कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे की सभी लोग मतगणना केंद्र पर सही से ड्यूटी दीजिए, क्योंकि ये वोट चोर जो है वो कुछ भी करवा सकता है.

पुलिस प्रशासन पहुंचे स्ट्रांग रूम

वीडियो सामने आने के बाद बवाल बढ़ा और डीएम एसपी अपने काफिले के साथ स्ट्रांग रूम पहुंचे हैं. प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए. वहीं डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि, शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आई है और संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि, आगे से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी. साथ ही यह भी बताया कि EVM स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर की है और किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं है.

इनपुट- रोहित कुमार सिंह/संदीप आनंद

यह खबर भी पढ़ें: लोजपा सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार चुनाव में दो बार डाला वोट? वीडियो वायरल होने पर पटना डीएम ने दी सफाई

    follow on google news