महुआ सीट पर वोटिंग के बाद तेज प्रताप को लेकर चर्चा तेज, जीते को किसके साथ जाएंगे? इधर रवि किशन ने भी दिया इशारा

बिहार चुनाव 2025 में महुआ सीट पर वोटिंग के बाद तेज प्रताप यादव के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि वे उसी सरकार का समर्थन करेंगे जो बेरोजगारी हटाएगी और रोजगार देगी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद रवि किशन भी नजर आए और उन्होंने तेज प्रताप की तारीफ करते हुए कहा कि वे नेकदिल और भोलेनाथ के भक्त हैं.

तेज प्रताप यादव को लेकर चर्चा हुई तेज
तेज प्रताप यादव(फाइल फोटो)
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. तेज प्रताप यादव ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी उस सरकार को समर्थन देगी जो कि बेरोजगारी हटाएगी और रोजगार देगी. साथ ही जब उन्होंने यह बयान दिया तब उनके बगल में बीजेपी सांसद रवि किशन भी मौजूद थे और उन्होंने भी तेज प्रताप की तारीफ कर दी. हालांकि दोनों अचानक एयरपोर्ट पर मिले थे, लेकिन उनके बयान ने सियासी पारा गरमा दिया है.

घर और राजद पार्टी से निकालने जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है. वे इसी पार्टी से महुआ सीट पर उम्मीदवार है, जहां पहले चरण यानी 6 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. 

तेज प्रताप बनेंगे मुख्यमंत्री?

तेज प्रताप ने कहा कि, किसी की भी सरकार रहेगी, जो आम जनमानस को रोजगार देगी, पलायन को रोकेगा और बिहार में बदलाव लाने का काम करेगा, हम और पार्टी उसके साथ ही रहेंगे. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें...

जब तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या वे भविष्य में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल हो सकते हैं? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि, वो तो बाद की बात है. जनता मालिक है, जनता ही सब बनाती और जनता ही सब बिगाड़ती है. सब उनके हाथ में ही है.

लालू यादव की विरासत को लेकर कही ये बात

तेज प्रताप ने लालू यादव की विरासत को मुख्यमंत्री के तौर पर आगे ले जाने के सवाल पर कहा है कि, कौन सी विरासत? विरासत तो लोहिया जी, कर्पूरी ठाकुर जी और जननायक जयप्रकाश नारायण जी की है. लालू जी भी उसी विचारधारा से निकले हुए है. आगे उन्होंने कहा कि, राजनीति किसी विरासत की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और संपूर्ण क्रांति की विचारधारा पर आधारित है.

रवि किशन ने की तेज प्रताप की तारीफ

दरअसल दोनों नेता एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले. फिर बीजेपी नेता रवि किशन ने तेज प्रताप यादव की तारीफ करते हुए  साफ कहा कि, ये बहुत ही नेकदिल इंसान है. ये भी बाबा भोलेनाथ के भक्त है, हम भी भोलेनाथ के भक्त है और बीजेपी में अधिकतर लोग पीएम भी बाबा के भक्त है. बीजेपी का दिल उन सभी लोगों के लिए खुला हुआ है जिनका सोच सेवा ही है.

तेज प्रताप के बयान और रवि किशन का उनकी तारीफदारी करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि तेज प्रताप को लगातार यह कहते सुना जा रहा है कि वे राजद में वापस नहीं जाएंगे, किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे. ऐसे में चुनावी माहौल में यह कयास लगाए जाने लगे है कि तेज प्रताप की पार्टी जन शक्ति जनता दल बीजेपी को समर्थन दे सकती है. हालांकि 14 तारीख को परिणाम आने के बाद सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें: कन्हैया कुमार ने दिल्ली और बेगूसराय दो जगह डाला वोट? जानें वायरल तस्वीरों की सच्चाई

    follow on google news