bihar election result 2025 full list of 243 seat: बिहार में सभी सीटों पर जीत-हार की Full List
bihar election 243 seat result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आज पता चल जाएगा- बिहार किसका? आपको सभी सीटों पर हार-जीत की पूरी सूची यहीं मिलेगी.

Bihar Election Result Seat Wise 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं. दो चरणों में मतदान के बाद एग्जिट पोल जारी हुए. अधिकांश एग्जिट पोल में NDA को ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. कई एग्जिट पोल्स के नतीजों में यहां तक दावे किए जा रहे हैं कि NDA पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. एक्सिस माय इंडिया की मानें तो इस चुनाव में आजेडी को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. यानी आजेडी सबसे बड़ी पार्टी, दूसरे नंबर पर जेडीयू और तीसरे नंबर पर बीजेपी के होने का अनुमान जताया जा रहा है.
बहुचर्चित मोकामा सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह जेल में हैं. वहीं उनके आवास पर पहले से ही जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहां मिठाइयां बनने लगी हैं. टेंट लग चुके हैं. उधर आरजेडी प्रत्याशी वीणा सिंह के घर पर भी रसगुल्ले बन रहे हैं.
आज जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है. आज सब कुछ साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. कौन जीता और कौन हारा? कहां बंटेंगी मिठाइयां..कहां छाई रहेगी उदासी? बिहार चुनाव में हर सीट के पल-पल का अपडेट और नतीजों के बाद जीत-हार की पूरी सूची यहीं मिलेगी.
ये कॉपी लगातार अपडेट हो रही है....










