प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को दी खुली चुनौती- '7 दिन में नोटिस वापस लो नहीं तो 500 करोड़ की संपत्ति का होगा खुलासा'

Prashant Kishore on Ashok Chaudhary: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने मंत्री अशोक चौधरी को दी खुली चुनौती. कहा– 7 दिन में मानहानि का नोटिस वापस लो, वरना 500 करोड़ की संपत्ति का करूंगा खुलासा.

प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को दी खुली चुनौती
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को दी खुली चुनौती
social share
google news

राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर एक बड़ा प्रेस कॉन्प्रेंस कर रहे है. इस दौरान उन्होंने फिर आज नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी को घेर लिया है. पीके ने प्रेस कॉन्प्रेस में अशोक चौधरी को कहा है कि आप इस्तीफा दीजिए नहीं तो घेराव करेंगे और राज्यपाल को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपेंगे.

"500 करोड़ की संपत्ति का करूंगा खुलासा"

पीके ने अशोक चौधरी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपने मानहानि का नोटिस 7 दिन में वापस नहीं लिया तो आपके 500 करोड़ की संपत्ति का मैं खुलासा करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर नोटिस वापस नहीं लिया जाता है तो अगले प्रेस कॉन्प्रेंस में इसके आगे की बात करूंगा.

कमीशन लेने की भी कही बात

पीके ने इस प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान अशोक चौधरी पर एक नया आरोप भी लगाया है. पीके ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अशोक चौधरी ने 20 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया है और उसमें भी 5 परसेंट कमीशन ले रहे हैं. प्रशांत ने साफ तौर पर कहा कि हम जल्द ही इन लोगों का पूरा खुलासा करेंगे.

यह भी पढ़ें...

अशोक चौधरी ने भेजा था मानहानि का नोटिस

प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपए की अवैध तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया था. इसी के जवाब में अशोक चौधरी में प्रशांत किशोर पर 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा था और एक प्रेस रिलीज भी जारी किया था.

अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के आरोपों को भ्रामक और निराधार बताते हुए कहा था कि उनके और परिवार वालों की इमेज को खराब किया जा रहा है. आगे उन्होंने पीके पर हमला बोलते हुए कहा कि, जिनकी राजनीति का नींव ही झूठ और भ्रम पर टिकी हो वह जनता का क्या ही कल्याण करेंगे.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यहां देखें पीके का प्रेस कॉन्प्रेंस

यह खबर भी पढ़ें: 1994 में 7 लोगों की हत्या...प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

    follow on google news